Sukanya Samriddhi Interest Rate: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार की तरफ से पेश की गई स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम है. इस योजना को मोदी सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को सपोर्ट करने के ल‍िए पेश किया था. इसका मकसद बालिकाओं की ज‍िम्‍मेदारी के ल‍िए वित्तीय न‍िवेश को बढ़ावा देना और बेटी की शिक्षा व शादी के खर्चों के लिए बचत को प्रोत्साहित करना है. फ‍िलहाल इस योजना के तहत सालाना 8 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्‍याज म‍िलता है. आपको बता दें SSY खाता 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए खोला जा सकता है. योजना की अवधि 21 वर्ष या लड़की के 18 वर्ष की आयु के बाद विवाह होने तक है. आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉक-इन पीर‍ियड : इस योजना में 21 साल की लॉक-इन अवधि है यानी आप अकाउंट मैच्‍योर होने से पहले पैसा नहीं निकाल सकते. यदि आपको किसी आपात स्थिति या अन्य महत्वपूर्ण खर्च के ल‍िए पैसा न‍िकालना हो तो आपको नुकसान हो सकता है. असामयिक मृत्यु जैसे मामलों में ही समयपूर्व निकासी की इसमें अनुमति होती है.


ल‍िमि‍टेड ड‍िपॉज‍िट : इस योजना में निवेश के मामले में क‍िसी प्रकार का लचीलापन नहीं म‍िलता. इसमें सालाना कम से कम 250 रुपये न‍िवेश कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश क‍िया जा सकता है. अकाउंट खोलने की तारीख से इसमें 15 साल तक माता-पिता को कम से कम हर साल 250 रुपये का न‍िवेश करना होगा.


लो रिटर्न : इस योजना में अधिकांश बचत खातों की तुलना में ज्‍यादा ब्याज म‍िलता है. लेक‍िन म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बॉन्ड जैसे अन्य निवेश ऑप्‍शन की तुलना में इसमें अभी भी कम रिटर्न है. यहां पर क‍िये गए न‍िवेश पर सरकार की ज‍िम्‍मेदारी होती है.


केवल बाल‍िकाओं के ल‍िए : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केवल बालिकाओं के लिए है. यानी आप इसमें अपने बेटे या परिवार के किसी अन्य सदस्य के लिए निवेश नहीं कर सकते. यह केवल पुरुष बच्चों वाले परिवारों के लिए नुकसान हो सकता है.


टैक्‍स बेन‍िफ‍िट : इस योजना में न‍िवेश करने पर टैक्‍स बेन‍िफ‍िट भी म‍िलता है. यद‍ि आप मैच्‍योर‍िटी से पहले पैसा न‍िकालते हैं तो आपको जुर्माना देना के साथ ही कर बेन‍िफ‍िट भी खोना पड़ेगा.