Symphony Share Price: शेयर मार्केट (Stock Market) में कई कंपनियों के स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसमें अगर आपने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा आज 25 करोड़ से भी ज्यादा हो गया होता. एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी के शेयरों (Symphony Share Price) ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. पिछले कुछ सालों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 259000 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 पैसे से 900 रुपये के पार पहुंचा शेयर 
आपको बता दें इस अवधि में कंपनी के शेयर 35 पैसे से बढ़कर 900 रुपये के लेवल को भी क्रॉस कर गए हैं. कंपनी के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई की बात की जाए तो वह 1,219.00 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 820.60 रुपये है. 


2003 में 35 पैसे थी शेयर की वैल्यू
इस कंपनी के शेयर्स ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2003 को बीएसई पर 35 पैसे के लेवल पर थे और आज यानी 23 जून 2023 को कंपनी का स्टॉक 902 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगर इस अवधि में किसी भी निवेशक ने स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता और आज तक लगातार निवेश बना रहता तो उस पैसे की वैल्यू 25.9 करोड़ रुपये हो गई होती. 


15 सालों में हो जाते 2.6 करोड़ 
पिछले 15 सालों का चार्ट देखेंगे तो स्टॉक में इस अवधि में 26721 फीसदी की तेजी आई है. अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस कंपनी के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो इस अवधि में आपका पैसा 2.6 करोड़ रुपये हो गया होता. 


2011 से अबतक 721.65  फीसदी चढ़ा शेयर 
17 जून 2011 को कंपनी का शेयर 109 रुपये के लेवल पर था. साल 2011 से लेकर के अबतक कंपनी का स्टॉक 721.65 फीसदी यानी 791.87 रुपये चढ़ गया है. इसके अलावा एक महीने में स्टॉक 3.86 फीसदी, 6 महीने में 2.49 फीसदी और एक साल में 7.21 फीसदी चढ़ा है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)