महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहन इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक बड़ा न‍िवेश करेगी. टेमासेक ने 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला क‍िया है. कंपनी ने तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए टेमासेक के साथ एक पक्का समझौता किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िवेश के ल‍िहाज से इलेक्ट्रिक वाहन यून‍िट का मूल्यांकन 80,580 करोड़ रुपये होता है. एमएंडएम के एमडी आरैर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनीश शाह ने कहा कि टेमासेक का निवेश इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर उनकी रणनीति को लागू करने की दिशा में एक और कदम है. टेमासेक का निवेश वित्त वर्ष 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण शाखा में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने की एमएंडएम की परिकल्पित व्यवसाय योजना का हिस्सा है.


टेमासेक के फंड इन्फ्यूजन से महिंद्रा इलेक्ट्रिक को समूह की वैश्‍व‍िक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के अलावा, लंबी अवधि में स्थायी मूल्य प्रदान करने के लिए अधिक प्रमुख निवेशकों को शामिल करने में मदद मिलेगी. एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक और सीईओ, ऑटो और फार्म सेक्टर, राजेश जेजुरिकर ने कहा, ' एक निवेशक के रूप में टेमासेक को शामिल करके, हमने अपनी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया है और 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों से महिंद्रा एसयूवी की 20-30% बिक्री का लक्ष्य रखा है.'