Rail Vikas Nigam Ltd Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जिसने निवेशकों के पैसे को कुछ ही समय में दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है. रेलवे के इस स्टॉक (Railway Share) में पैसा लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है. 31 अगस्त 2020 को इस कंपनी का शेयर 21.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, 31 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 131.05 के लेवल पर बंद हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भी शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त
आज भी कंपनी के शेयर 3.17 फीसदी की साथ 135.20 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले आरवीएनएल के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा करीब 6 लाख में बदल गया होता. यह शेयर पिछले 3 सालों में 508 फीसदी बढ़ा है. 



 


कितना रहा कंपनी का मार्केट कैप?
आज RVNL के शेयर्स 131.80 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे. फर्म के कुल 33.84 लाख शेयरों में 44.38 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो बीएसई पर यह बढ़कर 27,313 करोड़ रुपये हो गया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 146.65 है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 32.55 रुपये है. 



 


क्या है शेयर का RSI?
आरवीएनएल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 63.5 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. RVNL स्टॉक का एक साल का बीटा 0.9 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
RVNL इंडियन रेलवे की एक कार्यकारी शाखा है. रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. रेल विकास निगम लिमिटेड दूसरे देशों में भी रेल प्रोजेक्ट के लिए बोली लगा रही है.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)