Titagarh Rail को मिला करोड़ों का ऑर्डर, गिरावट वाले बाजार में भी भाग रहे शेयर्स
Multibagger Share: रेलवे की इस कंपनी (Railway Shares) के शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर बन गए हैं. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 400 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Titagarh Rail Systems Ltd: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर्स आज मार्केट में फोकस में हैं. रेलवे की इस कंपनी (Railway Shares) के शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर बन गए हैं. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 400 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. बता दें कंपनी को कल सूरत मेट्रो रेल के फेज वन (Surat Metro Rail Phase I Project) के लिए करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिल गया है, जिसकी वजह से गिरावट वाले मार्केट में भी कंपनी के शेयरों में तेजी है.
857 करोड़ का मिला ऑर्डर
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 857 करोड़ रुपये का समझौता किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट सूरत मेट्रो रेल के पहले चरण के लिये 72 मेट्रो कोच के निर्माण को लेकर है. इस परियोजना का ऑर्डर मूल्य लगभग 857 करोड़ रुपये है. परियोजना के 132 सप्ताह में पूरा होने की संभावना है.
12,020 करोड़ की लगेगी अनुमानित लागत
सूरत मेट्रो रेल परियोजना में 12,020 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 38 स्टेशनों के साथ कुल 40.45 किलोमीटर तक फैले दो गलियारे शामिल हैं.
एक साल में 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ा स्टॉक
टीटागढ़ रेल सिस्टम का शेयर पिछले एक साल में 400 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया है. साल 2023 में कंपनी का शेयर 239 फीसदी बढ़ा है. आज भी कंपनी का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 786.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 867.70 रुपये है. इसके अलावा 52 हफ्ते का लो लेवल 432.90 रुपये है.
कितना है शेयर का RSI?
स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 52.1 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन से अधिक लेकिन 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन और 30 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं.
किसके पास है कितनी हिस्सेदारी?
7 जुलाई, 2023 तक नौ प्रमोटरों के पास फर्म में 44.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 141553 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 55.03 प्रतिशत या 6.99 करोड़ शेयर थे. इनमें से 1.37 लाख रेजिडेंशियल व्यक्तियों के पास 2.68 करोड़ शेयर या 21.14% हिस्सेदारी थी, जिनकी पूंजी 2 रुपये तक थी.
क्या है कंपनी का कारोबार?
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) वैगन, पैसेंजर कोच, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, स्पेशलाइज्ड इक्विपमेंट, ब्रिज और शिप की मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में जुड़ा हुआ है. कंपनी इस समय 3 सेगमेंट में कारोबार कर रही है. इसमें माल ढुलाई, पैसेंजर रोलिंग स्टॉक, शिपबिल्डिंग, ब्रिज और डिफेंस है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)