FD Rates News: अगर आप भी हाल-फ‍िलहाल में न‍िवेश करने का प्‍लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. प‍िछले नौ महीने में र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में क‍िए गए इजाफे के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है. लेक‍िन कुछ बैंकों की तरफ से ब्‍याज दर में इतना इजाफा नहीं क‍िया गया, ज‍ितनी क‍ि रेपो रेट में बढ़ोतरी हुई है. अब ग्राहकों को फायदा देते हुए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) ने एफडी (FD) पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर को बढ़ाने का ऐलान क‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्मल ग्राहकों को म‍िलेगा 9% ब्याज
यूनिटी बैंक की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि बैंक अब सीन‍ियर स‍िटीजन (Senior Citizen) को 1001 दिन की एफडी पर 9.50 प्रत‍िशत का आकर्षक ब्याज देगा. नॉर्मल ग्राहकों को बैंक की तरफ से इस अवध‍ि के ल‍िए ही 9% ब्याज देने की बात कही गई है. यूनिटी बैंक (Unity Bank) की तरफ से 181 दिन से लेकर 201 दिन की एफडी (FD) पर 8.75 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िलेगा.


7-14 दिन की FD पर 4.50 प्रत‍िशत ब्याज
इतना ही नहीं बैंक ने 1002 दिन से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाकर 7.65 प्रत‍िशत कर दी. यूनिटी बैंक 7-14 दिन की FD पर 4.50 प्रत‍िशत का ब्याज देगा. 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर यूनिटी बैंक की तरफ से 4.75 प्रत‍िशत ब्याज द‍िया जा रहा है. 46 से 60 दिन की एफडी पर 5.25 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िल रहा है. 61 दिन से 90 दिन की FD पर 5.50 प्रत‍िशत की दर से ब्याज देने की बात कही गई है.


बैंक की तरफ से 181-201 दिन और 501 दिन की एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीजन को 9.25 प्रत‍िशत और आम ग्राहकों को 8.75 प्रत‍िशत का ब्याज दे रहा है. बैंक ने 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रत‍िशत और सामान्य ग्राहकों को 7 प्रत‍िशत की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे