IPO में पैसा लगाने वालों के पास मौके ही मौके, कल भी कर सकते हैं कमाई, चेक करें डिटेल्स
IPO News Update: अगर आप भी इस हफ्ते किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें अभी 2 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन (IPO Subscription) के लिए खुले हुए हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.
IPO News: शेयर मार्केट में कई आईपीओ (IPO Investment) आपको निवेश का मौका दे रहे हैं. अगर आप भी इस हफ्ते किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें अभी 2 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन (IPO Subscription) के लिए खुले हुए हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा 12 SME सेगमेंट के आईपीओ भी ओपन हैं. एसएमई आईपीओ (SME IPO) में भी आप पैसा लगा सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि आप इस हफ्ते किन 2 कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. यहां पर चेक करें पूरी डिटेल्स-
Valiant Laboratories IPO
>> कब ओपन हुआ है आईपीओ - 27 सितंबर
>> कब क्लोज होगा आईपीओ - 3 अक्टूबर
>> मिनिमम निवेश - 13965 रुपये
>> प्राइस रेंज - 133-140 रुपये
>> लॉट साइज - 105 शेयर्स
>> इश्यू साइज - 152.46 करोड़
Valiant है फार्मास्युटिकल कंपनी
वैलेंट लैब्स एक एक्टिव फार्मास्युटिकल ड्रग निर्माण कंपनी है, जिसका फोकस पेरासिटामोल के प्रोडक्शन पर है. APIs मैन्युफैक्चरिंग के रॉ मैटेरियल प्रोवाइड कराती है.
Plaza Wires IPO
>> कब ओपन हुआ है आईपीओ - 29 सितंबर
>> कब क्लोज होगा आईपीओ - 5 अक्टूबर
>> मिनिमम निवेश - 14127 रुपये
>> प्राइस रेंज - 51-54 रुपये
>> लॉट साइज - 277 शेयर्स
>> इश्यू साइज - 71.28 करोड़
क्या है कंपनी का कारोबार?
प्लाजा वायर्स वायर के मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग के कारोबार में जुड़ी हुई है. इसके साथ ही कंपनी एलटी एल्यूमीनियम केबल री भी मार्केटिंग और सेलिंग में लगी हुई है.
अगले हफ्ते किन आईपीओ की होगी लिस्टिंग?
6 अक्टूबर को बाजार में जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर और मनोज वैभव जेम्स आईपीओ की लिस्टिंग होनी है. इसके अलावा 9 अक्टूबर को अपडेटर सर्विसेज आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग होगी.
SME सेगमेंट के 12 आईपीओ हैं ओपन
SME सेगमेंट में कम से कम 12 आईपीओ इस समय सब्सक्रप्शन के लिए ओपन हैं. इसमें गोयल साल्ट, सुनीता टूल्स, कैनरीज़ ऑटोमेशन, वनक्लिक लॉजिस्टिक्स, विन्यास इनोवेटिव, कोंटोर स्पेस, ई फैक्टर एक्सपीरियंस, वीवा ट्रेडकॉम, कर्णिका इंडस्ट्रीज, प्लाडा इन्फोटेक, शार्प चक्स और विष्णु प्रिया प्रोजेक्ट्स के आईपीओ का नाम शामिल हैं.