Viral News: सोशल मीडिया पर एक कछुआ इन दिनों चर्चाओं में छाया हुआ है. इस कछुए की उम्र 100 साल है. यह कुछ दिनों पहले घर से सैर-सपाटे पर निकला लेकिन घर नहीं लौटा. रास्ता भटककर यह घर से दूर किसी नहर के पास पहुंच गया. आइये आपको बताते हैं इस कछुए की परिवार से रीयूनियन की भावुक कर देने वाली कहानी के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कछुआ अपने परिवार बिछड़ने के बाद द पैरिश ऑफ एसेंशन के वर्कर्स को मिला. ये संस्था पशुओं की सलामती के लिए काम करती है. द पैरिश ऑफ एसेंशन ने इस कछुए को नहर के पास देखा. देखते ही टीम ने इस कछुए को रेस्क्यू किया. जिसके बाद पैरिश ऑफ एसेंशन ने फेसबुक पर कछुए के बारे में जानकारी शेयर की.



उन्होंने लिखा, "हमें अपनी पशु नियंत्रण टीम पर #एसेंशन पर गर्व है, जिसने एक सुंदर अफ्रीकी कछुए को बचाया." उन्होंने आगे कहा, "दो पशु नियंत्रण अधिकारियों, कर्ट ट्रेपाग्नियर और इस्राइल मिलेट ने नहर से कछुए को निकालने के लिए एपीएसओ के साथ काम किया. कछुए को मानवीय तरीके से रखा गया, ट्रक में लादा गया और सुरक्षित रूप से कारा के हाउस-एसेंशन पैरिश एनिमल शेल्टर में ले जाया गया.''


इसके साथ ही पोस्ट में यह नोट भी लिखा था कि यदि कोई मालिक तीन दिनों के भीतर कछुए को वापस नहीं लेता है, तो उसे गोद ले लिया जाएगा. इस पोस्ट के शेयर होने के तुरंत बाद, कछुए के मालिक ने द पैरिश ऑफ एसेंशन से संपर्क किया और कछुए को लेने के लिए आए.



इस पोस्ट को 31 अगस्त को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इस पर कई लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं.