खूसड़ बॉस ने रिजेक्ट कर दी एम्प्लाई की शादी की छुट्टी, मजबूरन Video Call पर रचाना पड़ा विवाह
Advertisement
trendingNow12505732

खूसड़ बॉस ने रिजेक्ट कर दी एम्प्लाई की शादी की छुट्टी, मजबूरन Video Call पर रचाना पड़ा विवाह

Wedding Leave Rejects By Boss: एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जिसमें दूल्हे-दुल्हन ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपना निकाह किया. यह शादी इसलिए खास है क्योंकि दूल्हे के बॉस ने उसे छुट्टी नहीं दी थी, जिससे कपल को अपनी शादी करने के लिए एक नया रास्ता अपनाना पड़ा.

 

खूसड़ बॉस ने रिजेक्ट कर दी एम्प्लाई की शादी की छुट्टी, मजबूरन Video Call पर रचाना पड़ा विवाह

Boss Rejects Employee Wedding Leave: आजकल की दुनिया में तकनीकी बदलावों और सोशल मीडिया के जरिए लोग बहुत सी चीजों में बदलाव ला रहे हैं. इसी तरह एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जिसमें दूल्हे-दुल्हन ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपना निकाह किया. यह शादी इसलिए खास है क्योंकि दूल्हे के बॉस ने उसे छुट्टी नहीं दी थी, जिससे कपल को अपनी शादी करने के लिए एक नया रास्ता अपनाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: शादी के कार्ड पर मुस्लिम परिवार ने छपवाई ऐसी चीज, दावत में आने से पहले सोच में पड़ गए मेहमान

किसी ने नहीं सोचा था ऐसा होगा

जानकारी के मुताबिक, दूल्हा अदनान मुहम्मद जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का निवासी है और तुर्की में काम करता था. उसकी प्लानिंग थी कि वह भारत आकर अपनी शादी करेगा, लेकिन उसकी छुट्टी की अर्जी तुर्की में उसके बॉस ने ठुकरा दी. यह उसकी शादी के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि दुल्हन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रहती थी और शादी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी थीं.

दुल्हन के बुजुर्ग दादा की स्थिति और उनका यह ख्वाहिश कि वह अपनी पोती की शादी देख पाएं, इस शादी की और भी अधिक अहमियत बढ़ा दी थी. इस स्थिति में दूल्हे और दुल्हन ने परिवारों के साथ मिलकर एक नया रास्ता अपनाया. अंत में यह जोड़ा वीडियो कॉल के जरिए शादी करने पर सहमत हो गया.

यह भी पढ़ें: कुछ ही सेकेंड में पूरा हिरण निगल गया खतरनाक अजगर, देखकर लोगों की चौंधिया गई आंखें

वीडियो कॉल पर हुआ निकाह

दूल्हे के परिवार ने छत्तीसगढ़ से बरेली यात्रा की और हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचकर शादी की रस्में निभाईं. एक काजी के मार्गदर्शन में, पूरी शादी का आयोजन वीडियो कॉल के जरिए किया गया. इस पूरी प्रक्रिया का पालन हिंदू और मुस्लिम दोनों ही विधियों के अनुसार किया गया.

Trending news