2 साल के बच्चे का अजीब दोस्त, कौवा हमेशा रहता है उसके साथ, लोग मानते हैं पिछले जन्म का रिश्ता!
Crow Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक 2 साल का बच्चा और कौवा नजर आ रहे हैं जो साथ-साथ हर जगह की यात्रा कर रहे हैं. कौवे का नाम रसेल है जो एक जंगली कौवा है. वो 2 साल के बच्चे, ओटो का दोस्त है.
Kid Friendship With Crow Viral Video: इंसान और जानवर की दोस्ती कोई नई बात नहीं है. सालों से ये दोनों एक-दूसरे के साथ रहते आए हैं, लेकिन आमतौर पर इंसान की दोस्ती गाय, कुत्ते, बिल्ली या बकरी के साथ ही देखी जाती है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 2 साल के बच्चे और कौवे की दोस्ती को दिखाया गया है. दोनों के बीच इतना घना रिश्ता है कि कौवा हमेशा उस बच्चे के साथ रहता है, जैसे उसका साया हो यह फोटो को देखकर लोग मानते हैं कि जरूर उनके बीच पिछले जन्म का कोई खास संबंध रहा होगा.
ये भी पढ़ें: 35,000 फीट की ऊंचाई से नजर आया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, ऐसी तस्वीर देखकर हो गए लोग हैरान!
2 साल का बच्चा और कौवे की दोस्ती
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बच्चा कौवे के साथ खेलता और घूमता हुआ नजर आ रहा है. कौवा भी बच्चे से डर नहीं रहा और न ही उसे कोई नुकसान पहुंचा रहा, बल्कि उसके साथ ही घूम रहा है. जब बच्चा घर के अंदर जाता है, तो कौवा खिड़की पर बैठकर उसे देखता है. वह हमेशा चाहता है कि जब बच्चा बाहर आए, तो वह उसके साथ खेले. जब बच्चा स्कूल जाता है या आता है, तो कौवा उसकी मां के साथ छत पर बैठकर ओटो को आते-जाते देखता है, जैसे वह उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रहा हो. हालांकि दोनों अच्छे दोस्त हैं, फिर भी महिला बच्चे को अकेले पक्षी के साथ नहीं छोड़ती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर yourpaws.global नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 83 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 8 लाख 93 हाजर से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "कौवों को वो प्यार नहीं मिलता, जिसके वो हकदार होते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कौवा जरूर उसका कोई रिश्तेदार होगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कौवे बहुत प्यार जीव होते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वो पिछली जिंदगी से जुड़ा उसका दोस्त रहा होगा."