विदिशा: जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सांकला गांव में 28 वर्षीय महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके हाथ-पैर नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बच्ची के पिता सोनू वंशकार ने बताया, 'मेरी पत्नी प्रीति ने शुक्रवार को एक बच्ची को घर में ही जन्म दिया है. बच्ची का जन्म सिर्फ सिर और धड़ के साथ हुआ है. उसके हाथ-पैर नहीं हैं. लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है.'


उन्होंने कहा कि यह हमारा तीसरा बच्चा है. इससे पहले हमारा एक बेटा और एक बेटी है.


वहीं, सिरोंज प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद दीवान ने कहा, 'ये जन्मजात विकृति का मामला है. लाखों मामलों में इस तरह की स्थिति बनती है.' 


दीवान ने कहा, 'यह बच्ची घर पर ही हुई थी और मैंने वहां एक एएनएम  और एक आशा कार्यकर्ता को भेजा था.' 


उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता उसे जांच के लिए अस्पताल में लाने के लिए तैयार नहीं हैं.


दीवान ने बताया कि उसके माता-पिता कह रहे हैं कि बच्ची स्वस्थ है, इसलिए हम उसे अस्पताल नहीं ला रहे हैं.


इनपुट: भाषा


ये भी देखें: