OMG: इस कुर्सी पर बैठते ही हो जाती है मौत, कोई बैठ न जाए इसलिए टांग दिया दीवार पर
इस कुर्सी (Haunted Chair) पर आज तक जो भी बैठा, उसकी किसी न किसी वजह से मौत हो गई. इस कुर्सी पर बैठने वाले 63 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब इस कुर्सी को इंग्लैंड (Englang) के एक म्यूजियम में रख दिया गया है.
Mysterious Death Chair: पूरी दुनिया अनगिनत रहस्यों (Mystery) से भरी हुई है. कई रहस्य ऐसे हैं, जिनको आज तक वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए हैं. हम आपको ऐसे ही एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह रहस्य एक कुर्सी (Death Chair) से जुड़ा है.
The Northern Echo वेबसाइट के दावे के अनुसार, इस कुर्सी (Haunted Chair) पर आज तक जो भी बैठा, उसकी किसी न किसी वजह से मौत हो गई. आज तक इस कुर्सी पर बैठने वाले 63 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब इस कुर्सी को इंग्लैंड (Englang) के एक म्यूजियम में रख दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पति के जिंदा होते हुए भी हर साल विधवा जैसी जिंदगी जीती हैं यहां की महिलाएं, 5 महीने नहीं लगातीं सिंदूर
खौफ इतना कि टांग दिया दीवार पर
इस कुर्सी के खौफ का अंदाजा इससे लगा सकते हैं. इसको जमीन पर इसलिए नहीं रखा गया है कि कहीं इस पर बैठकर किसी और की मौत न हो जाए. इस वजह से इस कुर्सी को म्यूजियम में कई फीट ऊपर रस्सी के सहारे लटकाया गया है.
इस रहस्यमयी कुर्सी के किस्से भी हैरान करने वाले हैं. ये कुर्सी थॉमस बस्बी नामक शख्स की बताई जाती है. दावे के अनुसार, बस्बी को यह कुर्सी बहुत ही ज्यादा पसंद थी और वह किसी को अपनी इस कुर्सी पर बैठने नहीं देता था. एक बार उसकी इस पसंदीदा कुर्सी पर उसके ससुर बैठ गए थे. इससे थॉमस को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उसने अपने ससुर की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- मच्छर का अंडे देने वाला Video देख भौचक्के रह जाएंगे आप, एक बार में देता है 500 से अधिक अंडे
कहानी है खौफनाक
ससुर की हत्या करने के बाद थॉमस को फांसी की सजा मिली थी. रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस ने मरने से पहले श्राप दिया था और कहा था कि आगे जो भी इंसान इस कुर्सी पर बैठेगा, उस इंसान की मौत हो जाएगी. हालांकि थॉमस के इस श्राप को लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया था और कुर्सी पर बैठने की गलती कर बैठे थे. बताया जाता है कि जिस-जिस शख्स ने इस कुर्सी पर बैठने की गलती की थी, उसकी किसी न किसी वजह से मौत हो गई थी.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कुछ सैनिक इस कुर्सी पर बैठ गए थे. इसके बाद उनमें से एक भी सैनिक जिंदा नहीं बच सका था. कहा जाता है कि थॉमस बस्बी की आत्मा आज भी कुर्सी में है. इतनी मौतों के बाद इस कुर्सी को लोगों से दूर कर दिया गया. इसे अब डेथ चेयर के नाम से जाना जाता है. यहां तक कि लोग इसे म्यूजियम में देखने से भी डरते हैं.