देश में एक ऐसा समुदाय (Gachwaha Community) है, जिस समुदाय की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हर साल विधवा (Widow) जैसी जिंदगी जीती हैं. इस समुदाय की महिलाएं पति के जिंदा होते हुए भी हर साल 5 महीने के लिए विधवाओं की तरह रहती हैं.
Trending Photos
Ajab Gajab News: भारत में तमाम तरह की धार्मिक परंपराएं (Religious Practices), रीति-रिवाज (Customs and Traditions) तथा कर्मकांड (Ritual) देखने को मिलते हैं. कुछ परंपराएं इतनी अजीबोगरीब (Strange Traditions) हैं, जिनके बारे में सुनकर आश्चर्य भी होता है. आज आपको हम ऐसे ही एक अनोखे रिवाज (Unique Ritual) के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर यकीनन आपको हैरानी होगी.
यह तो सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म (Hinduism) में शादी के बाद महिलाएं सुहागिनों (Married Women) की जिंदगी जीती हैं, और उनके लिए बिंदी, सिंदूर (Vermilion), महावर जैसी चीजों से श्रृंगार (Makeup) जरूरी माना जाता है. यह सुहागिन स्त्रियों का प्रतीक होता है. हिंदू धर्म के अनुसार, अपने पति की लंबी उम्र के लिए स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं. सोलह श्रृंगार न करना अपशगुन भी माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab News: 229 साल से चली आ रही अनोखी प्रथा, साड़ी पहनकर पुरुष करते हैं देवी पूजा
दूसरी तरफ देश में एक ऐसा समुदाय है, जिस समुदाय की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हर साल विधवा जैसी जिंदगी जीती हैं. इस समुदाय की महिलाएं पति के जिंदा होते हुए भी हर साल 5 महीने के लिए विधवाओं की तरह रहती हैं. हम जिस समुदाय की बात कर रहे हैं, वह गछवाहा समुदाय (Gachwaha Community) है. इस समुदाय की स्त्रियां इस अनोखी परंपरा का लंबे समय से पालन करती आ रही हैं. यहां तक कि अपने पति की लंबी उम्र के लिए वह 5 महीने तक उदास भी रहती हैं.
गछवाहा समुदाय के लोग पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहते हैं. इस समुदाय के आदमी पांच महीने तक पेड़ों से ताड़ी उतारने का काम करते हैं. इसी दौरान महिलाएं विधवाओं की तरह जिंदगी जीती हैं. ये वही महिलाएं होती हैं, जिनके पति ताड़ी उतारने जाते हैं. इस वक्त महिलाएं न तो सिंदूर लगाएंगी और न ही माथे पर बिंदी लगाएंगी. इसके अलावा वह किसी तरह का कोई श्रृंगार भी नहीं करतीं.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab News: दुनिया की सबसे अजीबोगरीब बीमारी, जब डांस करते-करते चली गई थी 400 लोगों की जान
गछवाहा समुदाय तरकुलहा देवी को अपना कुलदेवी मानता है और उनकी पूजा करता है. बता दें कि ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारना काफी कठिन काम माना जाता है. ताड़ के पेड़ काफी ज्यादा लंबे और सीधे होते हैं. इस दौरान अगर जरा सी भी चूक हो जाए तो इंसान पेड़ से नीचे गिरकर मर सकता है. इसीलिए उनकी पत्नियां कुलदेवी से अपने पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं तथा अपने श्रृंगार को माता के मंदिर में रख देती हैं. समुदाय का मानना है कि ऐसा करने से कुलदेवी प्रसन्न हो जाती हैं, जिससे उनके पति काम के बाद सकुशल वापस लौट आते हैं.