सोशल मीडिया पर मच्छर का अंडा देते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकेंगे कि कुछ ही पलों में मच्छर कई सारे अंडे दे देता है. आपको जानकर हैरानी होगी एक बार में मच्छर 500 से ज्यादा अंडे देता है.
Trending Photos
Mosquito Viral Video: मच्छर के काटने से जानलेवा बीमारी होने का खतरा रहता है. कुछ मच्छर ऐसे भी होते हैं, जो अगर किसी को काट लें तो इंसान की मौत भी हो सकती है. शाम होते ही हम मच्छरों से परेशान हो जाते हैं. कई बार मच्छर हमें दिन में भी काटने लगते हैं.
आप सोचते होंगे कि मच्छरों (Mosquitoes lay eggs) की तादात कैसे इतनी तेजी से बढ़ जाती है. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो (Mosquitoes lay eggs video) दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि मच्छरों की तादात इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है. आप इस वीडियो को देखकर भौचक्के भी रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ये महिला रोज पीती है खुद का यूरिन, बोली- शैपेंन जैसा लगता है टेस्ट, दांत होते हैं चकाचक
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको एक मच्छर अंडा देते हुए दिखाई दे रहा है. आप देख सकेंगे कि कुछ ही पलों में यह मच्छर कई सारे अंडे दे देता है. आपको जानकर हैरानी होगी एक बार में मच्छर 500 से ज्यादा अंडे दे देता है. देखें वीडियो-
This mosquito laying eggs.#TiredEarth pic.twitter.com/TVxorCe29N
— Rebecca Herbert (@RebeccaH2030) September 22, 2021
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे ट्विटर पर Rebecca Herbert नामक यूजर ने शेयर किया है. यहां से यह वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है. 12 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
ये भी पढ़ें- अजब: भारत के इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए होना चाहिए पाकिस्तानी वीजा, वरना जाना पड़ सकता है जेल
बता दें कि मच्छर के काटने से इंसान डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ जाता है. इंसानों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक मादा मच्छर होती है. मादा मच्छर के काटने से ही मलेरिया होता है. मादा मच्छर अपनी लाइफ में सिर्फ एक बार संसर्ग (संबंध स्थापित) करती है. वह एक बार में 200 से 500 अंडे देती है. जहां एक तरफ नर मच्छर सिर्फ 10 दिनों तक जीवित रहते हैं. वहीं, मादा मच्छरों की लाइफ 40 से 50 दिनों की होती है.