Ajab Gajab News: हमारे पड़ोसी देश चीन में इन दिनों एक खबर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन के आसमान में एलियन्स को उड़ते हुए देखा गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. सबसे अहम बात यह है कि एलियंस देखने का दावा चीन के एयरफोर्स पायलट ने किया था.


चीन के पायलट ने UFO देखने का किया दावा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के एक पायलट तथा उनके सहयोगी ने दावा किया है कि उन्होंने 24 नवंबर को आसमान में एलियंस को देखा था. बता दें कि जिस पायलट ने यह दावा किया है वह एयरफोर्स एक्सपर्ट भी हैं. उनका कहना है कि 24 नवंबर को ताइवान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच उड़ान के दौरान उन्होंने और उनके सहयोगी ने चीन के आसमान में एलियंस की सेना (Fleet Of UFO) देखी थी.


सबसे अहम बात यह है कि दोनों ने एलियंस की सेना की कथित तस्वीरें और वीडियोज को कैमरे में कैद भी किया है. पायलट का कहना है कि हमने सबूत के लिए यह वीडियो बनाया. उन्होंने कॉकपिट के अंदर से यह वीडियो बनाया है. वीडियो में 12 चमकीली चीजें दिखाई दे रही हैं. इन्हें ही UFO बताया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- नई नवेली भाभी को इंप्रेस करने के चक्कर में देवर ने किया स्टंट, फिर हुआ ऐसा हादसा! देखें Video


चीन पर हमला करने की तैयारी में एलियंस!


इस वीडियो को यूट्यूब पर UFO Sightings Daily नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के ऊपर यूएफओ की फ्लीट. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे हैं कि एलियंस चीन पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. देखें वीडियो- 



वीडियो में देखा जा सकता है कि 12 चमकीली चीजें आसमान में उड़ रही हैं. चीनी पायलट की मानें तो एलियंस शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि यह न जाने कैसी चीज है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रहस्यमयी चीज में लाइट्स जल रही हैं. पायलट कह रहे हैं कि जैसे कोई अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा हो. 


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें