Amazing Performance by Rishi Singh: इंडियन आयडल के स्टेज पर एक आम से दिखने वाले लड़के की एंट्री होती है लड़के के हाथ में एक लाल रंग के मिठाई का डिब्बा है. एंट्री के साथ ही वो जजों को 'राम-राम' करता है. ये लड़का था अयोध्या का ऋषि सिंह. जिसके फ्लैश बैक की स्टोरी सुनकर वहां कु्र्सियों पर बैठे जज तालियां बजाने लगते हैं. ऋषि बातता है कि उसके हाथ में जो डब्बा है वो सिर्फ मिठाई का नहीं बल्कि श्रीहनुमानगढ़ी का प्रसाद है जो कि अयोध्या का एक फेमस मंदिर है. रामनगरी से आने वाले ऋषि सिंह का ऑडिशन में ये पहला राउंड था और ऋषि ने अपने पहले ही परफार्मेंस से जजों को अपना नाम याद करा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीट से उठकर खड़े हो गए तीनों जज
 
इंडियन आयडल के 13वें सीजन के पहले ही एपिसोड में ऋषि ने ऐसा आगाज किया कि आने वाले प्रतियोगी अभी से उसे कड़ा प्रतियोगी मान रहे होंगे. ऋषि ने श्रीहनुमानगढ़ी के प्रसाद को शो के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ साझा किया. शो में ऋषि ने राम नाम और अयोध्या की खूब तारीफ की. शो की जज और मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने सबके सामने अयोध्या घूमने की इच्छा जाहिर की. तीनों जजों ने शो में 'राम-राम' का जयकारा लगाया.
   
इंडियन आयडल के 13वें सीजन का हुआ आगाज


इंडियन आयडल के 13वें सीजन का पहला एपिसोड शनिवार को टीवी पर आ चुका है. इंडियन आयडल से कई बेहतरीन सिंगर निकल चुके हैं. शो के जज हिमेश रेशमिया ने ऋषि से सवाल किया कि वो अब तक कितने शो कर चुके हैं? ऋषि ने जवाब दिया कि ये अब तक का उनका पहला शो हैं और ऋषि की ये बात सुनकर सभी जज चौंक गए. फिर नेहा कक्कड़ ने ऋषि को अपने हाथों से गोल्डन माइक भी दिया.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर