Amazon Online Order: एक 5 साल की लड़की ने अपने पैरेंट्स के फोन से एक ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. जैसा कि हम सभी देखते हैं कि बचपन से ही बच्चे स्मार्टफोन के आदि हो जाते हैं और फिर पूरा वक्त मोबाइल पर ही बिताते हैं. कुछ ऐसा ही एक चौंकाने वाली घटना अमेरिका में देखने को मिली, जब सिर्फ 5 साल की बच्ची ने अमेजन पर $3,922 (लगभग 3.21 लाख रुपये) की खरीदारी कर डाली. वह जब अपने पैरेंट्स के साथ कार में बैठकर घूमने के लिए निकली थी तो उसी वक्त उसने ऐसा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटी बच्ची ने मां के फोन से कर दिया ऑर्डर


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीला वैरिस्को नाम से पहचानी जाने वाली छोटी लड़की कथित तौर पर अपने परिवार के साथ कार की सवारी का आनंद ले रही थी, जब उसे अपनी मां जेसिका न्यून्स के फोन को यूजर करने की अनुमति दी गई थी. वेस्टपोर्ट मैसाचुसेट्स से आते हुए, मां ने सोचा कि लिसा केवल डिवाइस पर गेम खेल रही है. उसे नहीं मालूम था कि उसकी बेटी के इस कारनामे से उसके पास बड़े अमाउंट में क्रेडिट कार्ड का बिल आने वाला है. जब 27 मार्च को उसके पास क्रेडिट कार्ड का बिल आया तो वह हैरान रह गई. जेसिका न्यून्स ने खुलासा किया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं चला कि उसकी बेटी ने ऐसा कुछ किया है.


3 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट हुआ क्रेडिट


जेसिका को अगले दिन एक नोटिफिकेशन ने उनका ध्यान आकर्षित किया. उसने पाया कि यह अमेजन से ऑर्डर शिपमेंट का अलर्ट था जिसके बारे में उसे कुछ नहीं पता था. जेसिका को शुरू में लगा कि उसका अकाउंट हैक कर लिया गया है क्योंकि उसके क्रेडिट कार्ड से लगभग 3.21 लाख रुपये चार्ज किए गए हैं. उसने जब खरीदारी हिस्ट्री की जांच की तो देखा कि 5 वर्षीय बेटी ने बच्चों वाली 10 डर्ट बाइक और दो सीट वाली राइड-ऑन जीप का ऑर्डर दिया है, जिसकी कीमत $3,179 (लगभग 2.6 लाख रुपये) थी. इसके अलावा उसने 743 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) में 10 जोड़ी सफेद काउगर्ल बूट भी खरीदे. 


हालांकि, मां ने बाइक के ऑर्डर को कैंसिल कर दिया था, लेकिन बूट शिपमेंट के लिए जा चुका था. जब मां ने बेटी से पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मुझे वो चाहिए था तो मैंने ऑर्डर कर दिया.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे