चाय, समोसा, भाजी...इंटरनेट पर इस महिला ने काटा गदर, लोग बोले-अमेरिका की `डॉली चायवाली`
Viral Video: हाल ही में एक अमेरिकी महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय चायवाले के अंदाज में चाय, समोसा और भाजी बेचते हुए नजर आ रही हैं. इस महिला का नाम जेसिका है
Viral Video: हाल ही में एक अमेरिकी महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय चायवाले के अंदाज में चाय, समोसा और भाजी बेचते हुए नजर आ रही हैं. इस महिला का नाम जेसिका है और वह अपने अनोखे अंदाज और मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं. वीडियो में जेसिका चाय बेचते हुए गाने-बजाने के अंदाज में चिल्लाती हैं, "चाय, चाय. समोसा, समोसा. भज्जी, भज्जी. चटनी, चटनी!" और उनके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: ममता का कर्ज बेटे ने किया पूरा, मां को गोद में उठाकर कराए भगवान के दर्शन, वीडियो वायरल
चाय-समोसा और भज्जी का जादू अमेरिका में
वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में महिला नजरा आ रही है. उसने हाथ में एक ट्रे ली है जिसमें समोसा चाय और दो कप नजर आ रहा है. इसके बाद महिला बोली, चाय, चाय. समोसा, समोसा. भज्जी, भज्जी. चटनी, चटनी." फिर उसके पति पूछते हैं, "क्या तुम डॉली चायवाला की तरह बनने की कोशिश कर रही हो?" इस पर जेसिका जवाब देती हैं, "नहीं, मैं तो 'जेसिका चायवाला' हूं!" और इसके बाद वह अपनी चाय के बारे में बताती हैं कि यह क्रीमी है, जिसमें मलाई और मसाले डाले गए हैं.
वीडियो देखने के लिए इस इस लिंक पर क्लिक करें
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर @the_vernekar_family नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. और कैप्शन में लिखा, "डॉली अमेरिकन चायवाली," वीडियो को अब तक 5 लाख 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सबसे प्यारी चायवाली, आपकी चाय जरुर कमाल की होगी." एक यूजर ने लिखा, "आपकी दुकान कहां पर है" एक यूजर ने लिखा, मुझे पसंद है भारतीय संस्कृति." कई लोग उनकी मासूमियत और जोश को सराहते हुए क्यूट इमोजी और पॉजिटिव कमेंट्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप सबसे प्यारी चायवाली हैं, मुझे यकीन है कि आपकी चाय बहुत शानदार होगी." वहीं, दूसरे ने कहा, "आपकी एनर्जी बहुत पॉजिटिव है, मुझे पसंद आया कि आप भारतीय संस्कृति को अपनाती हैं