फर्जी नर्स बनी महिला, जवान बनाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये, इंजेक्शन से हो गया बड़ा घोटाला
Fake Botox injections: आजकल लोग जवान और सुंदर दिखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. कई लोग इसी का फायदा उठाकर लोग ब्यूटी केयर और नकली दवाईयों का धंधा कर रहे है और इससे वे लाखों करोड़ों रुपये कमा लेते हैं.
Fake Botox injections: आजकल के दौर में जब सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए लोग असली और झूठ के बीच का फर्क पहचानने में मुश्किल महसूस करने लगे हैं, तब कुछ लोग इस भ्रम का फायदा उठाकर धोखाधड़ी के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमा लेते हैं. ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने न केवल अपनी पहचान को बदलने के लिए झूठ का सहारा लिया, बल्कि उसने लोगों को जवान बनाने का दावा करते हुए फर्जी इंजेक्शन देकर करोड़ों रुपये की कमाई की. यह घटना अमेरिका के मैसाचुसेट्स का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बच्चे ने अपनी मां की मिमिक्री से किया सबको हंसी से लोटपोट, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
नर्स बताकर लोगों को बोटाॅक्स के इंजेक्शन लगाती थी
यह कहानी एक महिला की है, जिसने खुद को एक नर्स बताकर लोगों को बोटाॅक्स के इंजेक्शन लगाती थी. इसके जरिए वह काफी अच्छा खासा पैसा कमाया फिर एक दिन उसका पर्दाफाश हो गया. हालांकि वह महिला कोई नर्स नहीं थी. उसने पैसा कमाने के लिए वह फर्जी नर्स बनकर लोगों को इंजेक्शन लगाने लगी. उसका पर्दाफाश होने के बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट में अभियोजकों का कहना है कि मैसाचुसेट्स में एक स्पा मालिक ने इसे फर्जी नर्स बनाकर ग्राहकों को बोटोक्स फिलर का नकली इंजेक्शन लगाती थी. NBC न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल की रेबेका फेडेनेली ने कथित तौर पर चीन और ब्राजील से नकली बोटाॅक्स के इंजेक्शन खरीदती थी.
ये भी पढ़ें: वेडिंग वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की यह अजीब रस्म, इंटरनेट पर हुआ बंपर वायरल
फर्जी नर्स बनकर 1931 बोटॉक्स इंजेक्शन लगाई
फेडरल अभियोजकों का कहना है कि मार्च 2021 से लेकर अभी तक उसने लोगों को करीब 1931 बोटॉक्स इंजेक्शन लगाई है. इस इंजेक्शन की कुल कीमत 822,869 डॉलर या 4.5 करोड़ रुपये भुगतान किये. कोर्ट के डाकुमेंट के अनुसार एक क्लाइंट ने 2022 में FDA ने शिकायत की थी. फेडेनेली ने बताया कि इंजेक्शन लगाने के बाद माथे में झुनझुनी और होठों पर थक्के जम जाती थी. अभियोजकों के अनुसार इंजेक्शन में एक एस्थेटीशियन होता है. जो कानून के विरुद्ध अवैध रूप से बोटोक्स आयात किया था.
इंजेक्शनों की कोई सच्चाई नहीं थी
रैंडोल्फ और साउथ ईस्टन में स्थित स्किन ब्यूटी मेड स्पा, जो महिला की स्वामित्व में था, अपनी अत्याधुनिक स्किन ट्रीटमेंट्स और एंटी-एजिंग सेवाओं के लिए काफ़ी मसहुर थी इस स्पा में ग्राहकों को विशेष स्किन इंजेक्शन दिए जाते थे, जो त्वचा को जवां और ताजगी से भरा दिखाने का दावा करते थे. मालिक ने दावा किया कि यह इंजेक्शन त्वचा की उम्र को घटाते हैं और चेहरे की झुर्रियों को कम करते हैं. हालांकि, इन इंजेक्शनों की कोई सच्चाई नहीं थी और न ही किसी तरह के वैज्ञानिक प्रमाण थे, जो इन उपचारों को सुरक्षित और प्रभावी साबित करते थे.
ये भी पढ़ें: छोटे बच्चे ने वाशिंग मशीन का किया ऐसा यूज जिसे देखकर लोग बोले- ऐसा कौन इस्तेमाल करत है?
सोशल मीडिया के जरिए लोग हो रहे हैं शिकार
स्पा का विज्ञापन इस तरह किया गया था कि यह क्लाइंट्स को युवा और स्वस्थ बनाने के लिए जादुई उपहार प्रदान करता था, और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर उसने सफलता की कई 'क्लाइंट्स की तस्वीरें' पोस्ट की थी इस प्रचार के जरिए उसने बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपना शिकार बना लिया.