Anand Mahindra Tweet: उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने फैन्स के लिए इंस्पीरेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. न सिर्फ इंसान, बल्कि कभी-कभी जानवर भी एक्टिंग करने से पीछे नहीं हटते. जी हां, सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. एक शख्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने अकाउंट पर साझा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दूल्हे के साथ खड़ी दुल्हन को अचानक आया गुस्सा, स्टेज पर किया कुछ ऐसा


कन्फ्यूज कुत्ते का वीडियो इंटरनेट पर वायरल


आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग घर के अंदर होता है और बाहर आने का प्रयास करता है, लेकिन उसे ऐसा महसूस होता है कि दरवाजे पर शीशा लगा हुआ है, जबकि दरवाजे पर कोई शीशा नहीं है. इस वजह से कुत्ता दरवाजे के बीच में अपना पैर मारने की कोशिश करता है. कई बार कोशिश करने के बावजूद जब वह कन्फ्यूज रहता है कि उसे बाहर निकलना चाहिए या नहीं तो वह चुपचाप खड़ा हो जाता है.


 



 


यह भी पढ़ें: दूल्हे ने मांग भराई रस्म में किया ऐसा 'गंदा खिलवाड़', दुल्हन की हालत देखकर खिसिया गए लोग


आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखी ये बात


कुछ ही सेकंड में अंदर मौजूद एक शख्स दरवाजा को खोल देता है और कुत्ता झट से बाहर निकल आता है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो लोगों को हैरानी में डाले रखा है कि आखिर किसी की आदत को बदला नहीं जा सकता, जब तक कि उसका भ्रम टूट ना जाए. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी आदत वाले भ्रम को दिखलाने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता. आज बिजनेस में सबसे मूल्यवान कौशल यह जानना है कि इस भ्रम को कैसे तोड़ा जाए.'


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें