तिरुमालाः आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक कार के अंदर इंजन में सांप बैठा था. इसे निकालने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद इस सांप को कार के इंजन से बाहर निकाला गया. मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुमाला का है, यहां करीब 8 फुट लंबे सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हैरान करने वाली बात यह है कि यह सांप एक कार के इंजन से मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस गाड़ी से यह सांप मिला है वह टैक्सी नंबर की कार है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार लगातार कही ना कहीं दौड़ती रहती है. इसी बीच किसी जंगली इलाके से यह सांप अगले टायर के रास्ते गाड़ी के इंजन में जाकर छिप गया होगा.



जब ड्राइवर ने गाड़ी का तेल-पानी चेक करने के लिए बोनट खोला तो उसके होश उड़ गए. एक बड़ा सांप फन उठाकर उसके ठीक सामने था. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया और वन विभाग के कर्मचारियों ने इंजन में छिपे हुए इस सांप को खींचकर बाहर निकाला.




बाद में वन विभाग ने इस सांप को पास के जंगलों में छोड़ दिया.