Apple Watch on Lion Tongue: एप्पल वॉच अपनी एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है, और अब ये सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि और भी काम आ रही है. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया से इस टेक्नॉलॉजी का एक जबरदस्त इस्तेमाल सामने आया है. एक जंगली जानवरों की डॉक्टर क्लोई बयूटिंग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेरों की हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए एप्पल वॉच के अनोखे इस्तेमाल को दिखाया. एक वायरल वीडियो में, एक सुलाया हुआ शेर लेटा हुआ दिख रहा है, उसकी जीभ पर ध्यान से लगाई हुई एप्पल वॉच ये बता रही है कि ये वॉच शेर की शरीर की अहम जानकारियों को मॉनिटर कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: मियां-बीवी की इतनी छोटी हाइट कि दुनिया में किसी की भी नहीं, मजेदार किस्से ने जीत लिया दिल


शेर के जीभ पर लगा दिया एप्पल वॉच


वॉच की स्क्रीन पर असली समय में शेर की सेहत से जुड़ी जानकारी दिख रही है. डॉक्टर क्लोई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मुझे नहीं पता कि क्या ज्यादा हैरान करने वाला है. शेर की खर्राटे या ये पता लगाना कि @apple वॉच शेर की दिल की धड़कन नाप सकती है अगर आप इसे जीभ पर लगा दें. ये वाकई में 'टेक्नॉलॉजी जंगल के संरक्षण में मदद कर रही है' जैसी कहानी है."


जंगली जानवरों की सेहत जांचने का काम


डॉक्टर क्लोई ने बताया कि कैसे उन्हें और उनकी टीम के डॉक्टर फैबियोला क्वेसाडा और डॉक्टर ब्रेंडन टिंडॉल को जंगली जानवरों की सेहत जांचने के लिए एप्पल वॉच इस्तेमाल करने का ये तरीका मिला. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि जंगल में जानवरों को सुलाते समय उनकी शारीरिक स्थिति जांचने में क्या दिक्कतें आती हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मॉनिटरिंग उपकरण छोटे जानवरों के लिए बने होते हैं, इसलिए शेर जैसे बड़े जानवरों की सही जानकारी पाना मुश्किल होता है.


 



 


एप्पल वॉच इस्तेमाल करने का बड़ा बदलाव


डॉक्टर क्लोई ने जंगली जानवरों के लिए एप्पल वॉच इस्तेमाल करने को एक बड़ा बदलाव बताया. उन्होंने यह भी बताया कि ये वॉच सिर्फ शेरों पर ही नहीं, बल्कि हाथियों पर भी काम करती है, अगर इसे उनके कानों पर लगाया जाए. उन्होंने लिखा, "इसलिए, जब मेरी साथी डॉक्टर फैबियोला_वाइल्डस्पिरिट और डॉक्टर ब्रेंडन टिंडॉल को हाल ही में ये तरीका मिला, तो ये किसी कमाल से कम नहीं था! ये तरीका हाथियों पर भी काम करता है और मेरी राय में ये 'काम को आसान बनाइए, मुश्किल ना बढ़ाइए' वाली कहावत पर बिलकुल सटीक बैठता है. इस महीने डॉक्टर फैबियोला के साथ जंगल में काम करना बहुत अच्छा लगा."