नई दिल्ली: Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब, क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. डिजिटल दुनिया में किसी को भी पल भर में सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) बना दिया जाता है. आज-कल एक छोटे से बच्चे का वीडियो बहुत वायरल (Viral Video) हो रहा है. छत्तीसगढ़ के इस बच्चे का नाम है सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) और इसका गाया गाना 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyar) हर जगह ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच यूट्यूबर आशीष चंचलानी (YouTuber Ashish Chanchlani) ने एक वीडियो (Trending Video) शेयर कर अपनी हालत समझाई है.


हर जगह सुनाई दिया गाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) एक जाने-माने यूट्यूबर (YouTuber) हैं. इनके कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में आशीष ने इंस्टाग्राम पर एक रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. दरअसल, आशीष का कहना है कि वे जब भी इंस्टाग्राम खोलते हैं, उन्हें सहदेव (Sahdev Dirdo) का गाया गाना 'बचपन का प्यार' खुद ब खुद सुनाई देने लग जाता है. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.



हर आवाज में सुनाई दे रही धुन


आशीष अपने घर में बैठकर मोबाइल पर कुछ देख रहे थे. तभी एक बच्चा उनके पास आकर बाहर जाकर खेलने की परमिशन मांगता है. उन्हें बच्चे की आवाज में भी वही गाना सुनाई देने लग जाता है. वे बिल्कुल सकपका जाते हैं. बच्चा बाहर चला जाता है. फिर अंदर कमरे की तरफ झांक कर कुछ कहता है लेकिन उन्हें उसकी आवाज में सहदेव दिरदो का वही गाना सुनाई देने लग जाता है.


यह भी पढ़ें- महिला की इस हरकत पर दिल थाम लेंगे आप, Ship पर खड़े होकर किया ऐसा काम


करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 5 करोड़ 96 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी खुद को इससे बहुत आसानी से रिलेट कर पा रहे हैं.


ऐसे फनी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें