Huge Debt But Not In Problem: 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी एक बार फिर चर्चा में हैं. कियोसाकी ने हाल ही में कहा कि उन पर एक अरब डॉलर से अधिक का कर्ज है, लेकिन उनका दावा है कि यह मेरी समस्या नहीं है. अपनी एक इंस्टाग्राम रील में उन्होंने अपने कर्ज के बारे में बात करते हुए बताया कि संपत्ति और देनदारियों के बीच क्या फर्क है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग कर्ज का इस्तेमाल देनदारियां खरीदने के लिए करते हैं लेकिन वे संपत्ति खरीदते हैं. एक उदाहरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी लक्जरी गाड़ियां जैसे कि फेरारी और रोल्स रॉयस, पूरी तरह से कर्ज लेकर खरीदी गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वे परेशान नहीं हैं क्योंकि..
दरअसल, बेस्टसेलिंग लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि उनके ऊपर इतना कर्ज है इसके बावजूद भी वे परेशान नहीं हैं क्योंकि वे संपत्तियों में निवेश करते हैं. उन्होंने नकदी बचाने के बजाय, सोना जमा करने और अपनी कमाई को चांदी में बदलने का विकल्प चुना है. वे अपने कर्ज को खुलेतौर पर स्वीकार करते हैं. उन्होंने पॉडकास्ट में कहा कि मुझ पर एक अरब डॉलर का कर्ज है क्योंकि कर्ज ही पैसा है. कियोसाकी ने कर्ज को अच्छे कर्ज और बुरे कर्ज में अंतर भी बताया है. उन्होंने शेयर किया कि अच्छे कर्ज ने उन्हें धन उत्पन्न करने में मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को निवेश में कर्ज लेना चाहिए, खासकर रियल एस्टेट में निवेश के लिए. 


'गरीबों के लिए अमीर बनने का समय'
बता दें कि कियोसाकी सबसे अधिक बिकने वाले लेखक हैं. उनकी 1997 की पुस्तक "रिच डैड, पुअर डैड" की 40 मिलियन से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने लोगों को अमीर बनने का फॉर्मूला बताते हुए चांदी में निवेश की सलाह दी है. इससे पहले भी वे इस तरह के ट्वीट आए दिन करते रहते हैं. उन्होंने लोगों से चांदी में निवेश करने की अपील करते हुए कहा था कि अगर आप गरीब से अमीर बनने के सपने देख रहे हैं, तो मौका आ गया है. यह गरीबों के लिए अमीर बनने का समय है, चांदी में निवेश करें. 


उन्होंने एक बार कहा था कि डॉलर फेक है और चांदी सेफ है. लेखक ने सिल्वर इन्वेस्टमेंट को इस समय का सबसे बड़ा निवेश सौदा बताया था. उन्होंने कहा कि तेल के बाद चांदी ही दूसरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली वस्तु है, ये सदियों से धन के समान रही है. आखिर एक चांदी का सिक्का कौन नहीं खरीद सकता लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग नकली डॉलर की सेविंग करना पसंद करते हैं.