Bike Rider: कहा जाता है कि लोग कितना कमाते हैं, इसका अंदाजा हम कभी भी उसके पहनावे या फिर शक्ल से नहीं लगा सकते. कई बार तो हम उसके काम को देखकर भी नहीं समझ सकते कि वह कितना कमाता होगा. इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाइक राइडर अपनी महीने की कमाई बताता है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. आप भी इस वीडियो को देखें, बाइक राइडर की कमाई सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बिन बुलाए मेहमान ने शादी में घुसकर मचाई हलचल, दूल्हे के पिता ने किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान! 


सवाल पर Uber राइडर का चौकाने वाला जवाब


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक राइड बुक करता है और जब बाइक राइडर आता है, तो वह उससे थोड़ी बात करता है. बातों-बातों में वह शख्स बाइक राइडर से उसकी कमाई के बारे में पूछ लेता है. बाइक राइडर बताता है कि वह Uber के लिए बाइक चलाता है और दिन में करीब 13 घंटे काम करने के बाद वह महीने के 80-85 हजार रुपये  कमा लेता है. यह सुनकर तो शख्स के होश उड़ जाते हैं और वह हैरान होकर पूछता है कि क्या वह केवल Uber चला कर इतनी कमाई कर लेता है? बाइक राइडर जवाब देता है कि हां, वह बड़े आराम से यह पैसे कमा लेता है, क्योंकि वह रोज़ 13 घंटे काम करता है. हालांकि यह वीडियो बेंगलुरु शहर का बताया जा रहा है. 


 



कमाई सुनकर हैरान रह गए लोग!


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Karnataka Portfolio नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 6 लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा सकता है, वहीं चार हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो को देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे है, एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "इसका अंदाजा हम कभी भी उसके पहनावे या फिर शक्ल से नहीं लगा सकते." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने तो कमाल की बाते बताया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना तो मै नहीं कमाता हूं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने तो कमाल कर दिया."