बिन बुलाए मेहमान ने शादी में घुसकर मचाई हलचल, दूल्हे के पिता ने किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान!
Advertisement
trendingNow12547686

बिन बुलाए मेहमान ने शादी में घुसकर मचाई हलचल, दूल्हे के पिता ने किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान!

Viral Video:  हाल में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बिना निमंत्रण के शादी में पहुंच गया और उसके बाद जो हुआ, उसे देखकर लोग हैरान हो गए और मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

बिन बुलाए मेहमान ने शादी में घुसकर मचाई हलचल, दूल्हे के पिता ने किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान!

Viral Video:सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. यहां हर दिन अजीब सा और अनोखा देखने को मिल जाता है, कभी मारपीट के वीडियो तो कभी लोगों के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट अक्सर वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बिना निमंत्रण के शादी में पहुंच गया और उसके बाद जो हुआ, उसे देखकर लोग हैरान हो गए और मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्लेन के पास बैठकर पाकिस्तानियों ने की ऐसी हरकत, पब्लिक हो गई हैरान, देखें वायरल वीडियो

शादी में घुसा अनचाहा मेहमान

वीडियो में दिखाया गया है कि शादी के फंक्शन में दूल्हे के साथ कुछ लोग टेबल पर खाना खा रहे हैं. तभी एक शख्स दूल्हे के बगल में बैठे आदमी को उठाकर पूछता है कि तुम यहां क्या कर रहे हो और तुम्हें किसने बुलाया. इसके बाद वह आदमी बोलता है कि मुझे कार्ड मिला है, तो उससे पूछता है कि किसने कार्ड दिया. इसके बाद बारातियों से भी पूछता है कि क्या वह उनके साथ है. जब पता चलता है कि वह बिना बुलाए आया है, तो उसे वहां से भगा देता है. आदमी हाथ में प्लेट लिए वहां से उठकर जाने लगता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Be Harami (BH) (@be_harami)

दूल्हे के पिता ने ऐसे किया उसे बाहर!

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @be_harami नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "दूल्हे के पिता ने अनजाने मेहमान को जाने के लिए कहा" वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक किया. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लड़के का कॉन्फिडेंस तगड़ा है, दूल्हे के पास बैठकर खा रहा है" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "गजब हिम्मत है भाई, वहां से उठा तब भी प्लेट नहीं भूला, इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस." एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक दो लोग आ भी जाए तो क्या ही हो जाएगा" कई लोगों ने कहा कि यह शख्स बहुत हिम्मती है जो बिना निमंत्रण के शादी में पहुंच गया और दूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहा था. जबकि कुछ लोगों ने इसे मजेदार वीडियो भी बताया है.

Trending news