गर्लफ्रेंड के घर गया था युवक, उसकी मां निकल गई `एक्स`, लड़के का रिएक्शन देखने लायक था
गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अपने घर गई और उसे अपने पैरेंट्स से मिलवाया. इसके बाद जब बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की मां को देखा तो सबके होश ही उड़ गए.
Affair with Girlfriend Mother: आपने अक्सर सुना होगा कि गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को अपने माता-पिता से मिलवाने (Weird Relationship Story) ले जाती है. आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें ऐसा करना एक गर्लफ्रेंड, उसके बॉयफ्रेंड और उसकी मां के लिए भारी हो गया. बॉयफ्रेंड के लिए यह मुलाकात पछतावे का कारण बन गई.
द सन वेबसाइट की खबर के अनुसार, गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अपने घर गई थी और उसे अपने पैरेंट्स (Boyfriend Meets Girlfriend’s Parents) से मिलवाया. इसके बाद जब बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की मां (Boyfriend Shocked to Meet Girlfriend’s Mother) को देखा तो सबके होश ही उड़ गए. शख्स ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Viral Reddit Post) पर एक चौंकाने वाली बात बताई है.
ये भी पढ़ें- Video: लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए स्टंट कर रहा था शख्स, फिर हुआ खतरनाक एक्सीडेंट
प्रेमिका के घर जाना पड़ा महंगा
शख्स ने बताया कि उसकी प्रेमिका कई दिनों से उसे अपने घर ले जाना चाहती थी. उसकी प्रेमिका उसे अपने पैरेंट्स से मिलाने के लिए बहुत उत्सुक थी. वह हर रोज उसे अपने घर चलने के लिए कहती थी. इसके बाद एक दिन शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाने के लिए तैयार हो गया. शख्स ने बताया कि वह हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया और उसके माता-पिता से मिला, लेकिन उसकी मां को देखते ही दंग रह गया.
शख्स ने बताया कि उसकी मां के साथ उसका दो साल पहले अफेयर (Affair With Girlfriend Mom) चल रहा था. शख्स के अनुसार, वह जब 19 साल का था तब एक पर्सनल ट्रेनर के रूप में काम करता था. उसी दौरान उसके गर्लफ्रेंड की मां जिम आया करती थी. यहां दोनों की मुलाकात हुई और दोनों फिजिकल रिलेशन में आ गए. शख्स ने बताया कि दोनों के संबंध बहुत ही ज्यादा मधुर थे.
ये भी पढ़ें- पहली ही डेट पर 4 दोस्तों के साथ पहुंचा बॉयफ्रेंड, फिर लड़की ने उठाया नेक्स्ट लेवल स्टेप
युवक को इस वजह से हो रहा पछतावा
शख्स ने बताया कि उसके गर्लफ्रेंड की मां तब 40 साल की थीं लेकिन किसी 25 साल की युवती जैसी लगती थी. इसी वजह से वह उनकी ओर आकर्षित हो गया था. युवक ने बताया कि उसे इस बात का पछतावा नहीं है कि गर्लफ्रेंड की मां उसकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है. बल्कि इस वजह से पछतावा हो रहा है कि अभी वह उसके गर्लफ्रेंड की मां है. युवक ने बताया कि दो साल पहले उनकी अभी की गर्लफ्रेंड को वह जानते भी नहीं थे. युवक ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से बेवफाई नहीं की है, लेकिन गर्लफ्रेंड की मां से मिलने पर उन्हें पछतावा हो रहा है. उन्होंने बताया कि यह बात वह अपनी गर्लफ्रेंड को भी नहीं बता सकते. उस दौरान महिला ने रिश्ता खुद तोड़ा था और कहा था कि उनके बीच एज गैप काफी ज्यादा है.