Wedding Video: बारिश से बचने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने निकाली तरकीब, लोगों ने कहा- हम भी करेंगे
सोशल मीडिया (Social Media) पर मॉनसून वेडिंग का एक वीडियो (Monsoon Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) ने बारिश की बूंदों से बचने के लिए अच्छा जुगाड़ निकाला है.
नई दिल्ली: बारिश के मौसम में शादियों का मजा कभी दोगुना हो जाता है तो कभी खराब भी हो जाता है. लेकिन मॉनसून वेडिंग (Monsoon Wedding) का भी अपना क्रेज है. बॉलीवुड (Bollywood) भी अपनी फिल्मों में मॉनसून वेडिंग (Monsoon Wedding Video) के कॉन्सेप्ट को भुनाता रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो (Bride Groom Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो बारिश के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं.
बारिश में हुई दूल्हा-दुल्हन की सैर
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादियों के तरह-तरह के वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. वेडिंग की रस्मों (Wedding Ritual) से लेकर दूल्हा-दुल्हन की शरारतों और गेम्स (Wedding Games) तक, लोगों को हर चीज पसंद आती है. फिलहाल हमारी नजर एक मॉनसून वेडिंग वीडियो (Monsoon Wedding Video) पर पड़ी है, जिसे देखकर आपका मूड भी रोमांस से भर जाएगा. इस वीडियो (Romantic Video) में दूल्हा-दुल्हन बारिश की फुहारों के बीच घर जाते हुए नजर आ रहे हैं.
दुल्हन के पल्लू से हुआ बचाव
वीडियो (Bride Groom Video) में नजर आ रहा कपल महाराष्ट्र (Maharashtra) का है. दोनों ने पर्पल और गोल्डन कलर्स के मैचिंग आउटफिट पहने हुए हैं. दूल्हे ने दुल्हन के पल्लू को दोनों के सिर के ऊपर से उठाकर रखा हुआ है. इससे वो दोनों बारिश की बूंदों से बच पा रहे हैं. दोनों को देखकर साफ पता चल रहा है कि उनकी अभी-अभी शादी हुई है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन ने पहनी खिलौने वाली अंगूठी, रस्में पूरी होते ही खेलने लगे नए-नवेले मियां-बीवी
लोगों को दिखी केमिस्ट्री
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर कमेंट में लोग लिख रहे हैं कि उन्हें भी ऐसे बारिश के मौसम में शादी करनी है. ज्यादातर लोगों को दूल्हा-दुल्हन की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है.