Wedding Video: रस्मों के बाद दूल्हा-दुल्हन ने खेला गेम, Lockdown में शादी को बनाया मजेदार
Advertisement
trendingNow1958900

Wedding Video: रस्मों के बाद दूल्हा-दुल्हन ने खेला गेम, Lockdown में शादी को बनाया मजेदार

साल 2020 से लॉकडाउन वेडिंग (Lockdown Wedding) का कॉन्सेप्ट बढ़ गया है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन स्पिनर रिंग (Spinner Ring) से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखिए दोनों का अंदाज.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) ने साल 2020 में शादियों के एक नए ट्रेंड (Wedding Trend) की शुरुआत कर दी थी. तब से ही कम मेहमानों और कम संसाधनों के साथ लॉकडाउन वेडिंग (Lockdown Wedding Video) का कॉन्सेप्ट हिट हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर मास्क लगाए हुए दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) की कई फोटोज और वीडियो वायरल (Viral Video) हुए थे.

  1. दूल्हा-दुल्हन ने लॉकडाउन वेडिंग में किया फन
  2. स्पिनर रिंग से खेलते हुए आए नजर
  3. वायरल हुआ स्पेशल वेडिंग का वीडियो

इस बीच दूल्हा-दुल्हन के एंटरटेनमेंट (Entertainment) के लिए कोई थीम या कार्यक्रम अरेंज कर पाना भी आसान नहीं था. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन की एक जोड़ी ने खुद को बोरियत से बचाने का नायाब तरीका ढूंढ लिया था. देखिए एक लॉकडाउन वेडिंग का मजेदार वायरल वीडियो (Lockdown Wedding Viral Video).

दुल्हन ने पहनी स्पिनर रिंग

छोटे बच्चे अपने आस-पास खेलने-कूदने की हमेशा इतनी व्यवस्था रखते हैं कि उन्हें जरा भी बोरियत न महसूस हो. वे हर चीज के साथ खेलने का हुनर रखते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आ रही दुल्हन भी किसी बच्ची से कम नहीं लग रही है. लविशा और गगन अरोड़ा की शादी लॉकडाउन (Lockdown) के समय हुई थी. दुल्हन ने किसी तरह से शादी के एक दिन पहले स्पिनर रिंग (Spinner Ring) अरेंज कर ली थी ताकि वो और उसका दूल्हा अपना टाइमपास कर सकें.

रस्में होते ही खेलने लगे दूल्हा-दुल्हन

शादी की रस्में (Wedding Ritual) पूरी होेने के बाद आमतौर पर मायके और ससुराल वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए कई तरह के वेडिंग गेम्स (Wedding Game) ऑर्गनाइज कराते हैं. लेकिन ये दूल्हा-दुल्हन इतने एडवांस थे कि इन्होंने खुद ही अपने खेलने का इंतजाम कर लिया था. दुल्हन ने अपनी उंगली में स्पिनर रिंग (Spinner Ring) पहनी हुई है और दोनों बारी-बारी से उससे खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शादी होते ही नम हुईं दूल्हा-दुल्हन की आंखें, जमीन पर बैठकर पहनाई वरमाला

लोगों ने समझा दुल्हन का सपना

इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) पर आने वाले कमेंट्स में कई लड़कियां इसी तरह की शादी करने का सपना शेयर कर रही हैं.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news