Wedding Video: शादी में जब भी दुल्हन की विदाई होने लगती है तो सबसे ज्यादा इमोशनल उसके घरवाले हो जाते हैं. एक तरफ दुल्हन रोते हुई घर से विदाई लेती है तो वहीं दूसरी तरफ उसके घर-परिवार के लोग रोने लगते हैं. दुल्हन ने जहां अपना पूरा बचपन बिताया, उस आंगन को हमेशा के लिए छोड़ना किसी के लिए भी भावुक पल हो जाता है. शादी होने के बाद जैसे ही दुल्हन ससुराल के लिए जाने लगती है तो सबसे ज्यादा इमोशनल भाई होता है, क्योंकि उसने अपना पूरा बचपन उसके साथ बिताया. उसी के साथ लड़ा-झगड़ा और प्यार किया, अब उसकी बहन हमेशा के लिए घर छोड़कर जा रही है. यह मोमेंट किसी भी भाई-बहन के लिए भावुक होता है, लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग थोड़े हैरान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदाई में रोता हुआ आया भाई तो हुआ कुछ ऐसा


क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि दुल्हन विदाई में अपने ससुराल जा रही हो और उसके परिवार के लोग रो रहे हैं, लेकिन दूल्हे अपनी मस्ती में डांस कर रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन डांस फ्लोर पर खड़ी होती है और अचानक उसका भाई आता है और उसे गले लगा लेता है. इस दौरान उसका भाई फूट-फूटकर रोने लगता है. दुल्हन भी उसे गले लगा लेती है और चुप कराने की कोशिश कर रही होती है.


 



 


इंटरनेट पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल


पीछे के बैकग्राउंड में देख सकते हैं कि कैसे दुल्हन के भाई के अलावा परिवार के अन्य सदस्य रो रहे हैं और बेहद इमोशनल हैं, लेकिन एक चीज गौर करने वाली बात यह है कि स्क्रीन के दाहिने तरफ खड़ा दूल्हा गाने पर झूमता हुआ नजर आया. सामने दुल्हन का भाई भावुक होकर रो रहा है, जबकि दूल्हा स्टेज पर डांस कर रहा है. वहीं, आप गौर करेंगे तो दुल्हन भी रोती हुई दिखाई दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसे अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर