फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, जब भाई के आंखों में देखा आंसू; देखें इमोशनल Video
कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेज पर वरमाला रस्म के लिए जाते वक्त दुल्हन फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं. रोने की वजह भी बेहद खास है.
Marriage Video : शादी का मौका कुछ ऐसा होता है, जिसकी लोगों में खुशी तो होती है लेकिन लड़की के परिवारवालों के लिए एक दुख भरा माहौल भी होता है. क्योंकि उनकी घर की बेटी हमेशा के लिए विदा हो जाती है. वह दोबारा अगर घर पर आती हैं तो एक मेहमान की तरह. शादी के मौके पर विदाई के समय लड़की का परिवार गम में होता है. कई बार विदाई से पहले ही घर के लोग इमोशनल हो जाते हैं और रस्मों के दौरान ही रोने लग जाते हैं.
फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन
कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेज पर वरमाला रस्म के लिए जाते वक्त दुल्हन फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं. रोने की वजह भी बेहद खास है. दुल्हन के साथ जाते वक्त उसका भाई अपनी बहन को देखकर रोने लग जाता है. इतने में ही, बहन भी अपने आंसू रोक नहीं पाते और वहीं रोने लगते हैं. यह इमोशनल मोमेंट देखकर हर कोई भावुक हो सकता है.
1 करोड़ 50 लाख लोगों ने देखा Video
शादी के वक्त दुल्हन बेहद इमोशनल हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट होने के बाद जमकर वायरल हो गया. करीब 13 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया और 1 करोड़ 50 लाख लोगों ने इसे देखा.