राम-राम मुख्यमंत्री जी, हमें देखत हौ? CM साहब बोले- डराओ मत.. देखें बिन्नू रानी का बुंदेली में मजेदार इंटरव्यू
Bundeli Influencer Binnu Rani: बुंदेली इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बिन्नू रानी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान बिन्नू रानी बुंदेली में मुख्यमंत्री से बातचीत करते नजर आईं.
Bundeli Influencer Binnu Rani: बुंदेली इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बिन्नू रानी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान बिन्नू रानी बुंदेली में मुख्यमंत्री से बातचीत करते नजर आईं. मुलाकात के दौरान बिन्नू रानी और सीएम का बुंदेली में हुई बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसमें बातचीत के दौरान अफसर जमकर ठहाके लगाते नजर आए. जिस अंदाज में बिन्नू रानी अपने वीडियो बनाती है उसी अंदाज में सीएम के सामने बिन्नू रानी वीडियो बनाते नजर आईं.
यह भी पढ़ें: बीवी करती है काम तो पति करता है आराम, खेलता है वीडियो गेम, दोस्तों संग मौज-मस्ती
बिन्नू रानी ने सीएम से मिलते ही की एंकरिंग
जैसे ही बिन्नू रानी सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलीं तो अपनी बुंदेली भाषा में बात करने लगीं. उन्होंने कैमरे के सामने देखकर कहा, "हैलो गायज, सबखौं राम-राम पहुंचे. आज हम मुख्यमंत्री जी के पास आए ते भोपाल. तो गाइज हमें इतनौ अच्छौ लगो मिलकें."
बैठ में बैठे अधिकारी हंस पड़े जब सीएम ने कही ऐसी बात
बैठक में मौजूद अफसरों की ओर देखकर बिन्नु रानी कहती हैं. "देखौ तो कित्ते लौ मनईया आए मिलवे के लानें (कितने सारे लोग मिलने आए हैं.) हे भगवान, कित्तो अच्छो बंगला बनो. ईके पछाऊं इतनो बडौ तलाब बनौ कि हम तौ पगला गए, सटपटा गए. भैया इतनौ बड़ौ तालाब. जौ सीएम हाउस देखो तौ कितेक बडो है. हमें देख कैं इत्तो अच्छो लगो." वही सीएम डॉ मोहन यादव से बिन्नू रानी ने पूछा, "राम-राम मुख्यमंत्री जी, हमें देखत हौ?" फिर मुख्यमंत्री जी बोले- हां देखा तो है, लेकिन आपको देखकर डर लग रहा है."
यह भी पढ़ें: सिर से 5 गुने बड़े अंडे को कैसे निगल गया ये खतरनाक सांप, सामने आया LIVE फुटेज
फिर बिन्नु रानी कहती हैं, "आप हमौं को देखत्यो नहीं? हमो तो आपकौ बीडियो बनायो." फिर बिन्नु रानी बोलीं, "जरा कह दयो कि कमेंट करों, फॉलो करो..." फिर सीएम साहब बोले, "अरे हमें डराओ मत." इस दौरान ऑफिस में बैठे तमाम अधिकारी हंसने लगे. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.