सैकड़ों फीट ऊपर उड़ती चील से धरती का नजारा, कैमरे में कैद हुई अनोखी तस्वीर
Eagle Wing: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक चील के पंख पर कैमरा लगाया गया है. जब यह चील सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर पहुंचती है, तो धरती का नजारा बेहद चौंकाने वाला और खूबसूरत दिखाई देता है.
Snowy Mountains Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबीगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी नाच-गाने का तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन इस दिनों एक अद्भुत और रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चील के पंख पर कैमरा लगाया गया है. जब यह चील सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर पहुंचती है, तो धरती का नजारा बेहद चौंकाने वाला और खूबसूरत दिखाई देता है. इस वीडियो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और वे इसे बार-बार देख रहे हैं.
चील के उड़ान पर लगे कैमरे से मिला धरती का नजारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चील अपने पंख फैलाकर ऊंचाई पर उड़ रही है. कैमरे की नजर से धरती का दृश्य बहुत ही शानदार और अद्वितीय लगता है. ऊंचाई से दिखने वाले पहाड़, नदियां, जंगल और शहरों का नजारा किसी सपने जैसा प्रतीत होता है. यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह हमें प्रकृति की खूबसूरती और उसकी विविधता को भी दिखाता है. यह भी दिख रहा है कि चील काफी ऊंचाई पर उड़ रही है क्योंकि सामने दिख रहे ऊंचे ऊंचे पहाड़ चील के नीचे ही दिख रहे हैं.
यूजर कर रहे हैं कमेंट
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @GoPro नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोग इसे लाइन भी किए वीडियो देखकर यूजर तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, ऐसा नजार कभी नहीं देखा है. कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो उन्हें अपने बचपन की याद दिलाता है, जब वे आसमान में उड़ते पक्षियों को देखकर खुश होते थे.