अंडे से दो नहीं चार पैर वाला निकला मुर्गी का बच्चा, VIDEO देखने के बाद भी नहीं हो रहा किसी को यकीन
Four Leg Chicken Video: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता. अब तक आपने सिर्फ 2 पैर वाले मुर्गा या मुर्गी को देखा होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजूबा हुआ है जिस पर आसानी से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है.
Chicken Video: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता. अब तक आपने सिर्फ 2 पैर वाले मुर्गा या मुर्गी को देखा होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजूबा हुआ है जिस पर आसानी से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है. हाल ही में एक वीडियो ने लोगों के दिमाग को हिला कर रख दिया है. एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे से चौंकाने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने दिखाया कि हाल फिलहाल में पैदा हुए मुर्गी के चूजे के चार पैर हैं. कैमरे के सामने उसने चार पैरों को भी दिखलाया.
क्या आपने कभी देखा है चार पैर वाला चूजा?
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने कैमरे के सामने मुर्गी के चूजे को दिखलाया जिसके कुल चार पैर हैं. वीडियो में उस शख्स के द्वारा यह कहते हुए सुना गया कि "मेरे यहां एक मुर्गी का बच्चा पैदा हुआ है, चार टांगों वाला और यह बच्चा बिल्कुल सही सलामत है. यह बिल्कुल नॉर्मल है और सेहतमंद भी है." उस शख्स ने मुर्गी से पैदा हुए अन्य चूजों को भी दिखलाया, जो जमीन पर इधर उधर टहल रहे थे. उस शख्स ने यह भी कहा कि जब वह चूजा बड़ा होगा तो वह फिर से वीडियो बनाकर दिखलाएगा. इंटरनेट पर जैसे ही यह वीडियो आया जमकर वायरल हो गया.
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो देखने के बाद भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saquib12pathans नाम के एक यूजर ने अपलोड किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मुर्गी के बच्चे के चार पैर". वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सैकड़ों लाइक और कमैंट्स वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "यह तो गजब हो गया. चूजे के चार पैर कैसे हो सकते हैं. भरोसा नहीं हो रहा." ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दिए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं