Mother Mimicr Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे बच्चे ने अपनी मां की मिमिक्री की है. यह वीडियो एक स्कूल के क्लासरूम का है, जहां बच्चे को मिमिक्री करने के लिए कहा गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 
educator_who_explores नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. है और इस वीडियो को 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: वेडिंग वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की यह अजीब रस्म, इंटरनेट पर हुआ बंपर वायर


आवाज और हाव-भाव को बखूबी नकल करता


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा टेबल के ऊपर से एक चिट उठाता है, जिसमें उसे अच्छे से पढ़ाई नहीं करने पर अपनी मां के व्यवहार की नकल करने के लिए कहा गया है. इसके बाद बच्चा सिर पर चुन्नी डाले हुए अपनी मां की नकल करना शुरू कर देता है.वह कहता है. 'बेटा ज्यादा न मैच वाला न बन, मैच वाली बना दूंगी, चलकर पढ़ाई कर ले.' उसकी मिमिक्री इतनी मजेदार होती है कि क्लास में मौजूद टीचर और बच्चे जोर-जोर से हंसने लगते हैं.


बच्चे की मिमिक्री में वह अपनी मां की आवाज और हाव-भाव को बखूबी नकल करता है. अंत में, बच्चा कहता है, "रूक जाओ तेरे पापा को आने दो फिर बताऊंगी तुझे," जो कि मम्मियों का एक आम डायलॉग है. इस लाइन ने नेटिजन्स को काफी हंसाया और वीडियो को और भी मजेदार बना दिया.


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट 


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पापा को आने दो बताऊंगी- मम्मियों का फेवरेट डायलॉग है," जबकि दूसरे ने कहा, "बच्चे मन के सच्चे होते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा,"बच्चे मन के सच्चे." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई घर पर भी जाना है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे सभी बच्चों के वीडियो देखने हैं."