Chinese Student Scams: ठगी के आपने बहुत तरीके देखें होंगे लेकिन एक नया तरीका सामने आया है. चीन के एक छात्र ने होटलों के रूम में मरे हुए कॉकरोच और कंडोम को दिखाकर सफाई के नाम होटलों को ठगा है. पूर्वी चीन के एक 21 वर्षीय युवक ने अपनी यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस से यात्रा की, लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो उसने होटलों को ठगने का तरीका अपनाया. उसने 63 होटलों में मरे हुए कॉकरोच और इस्तेमाल किए गए कंडोम जैसी चीजें रखकर मुफ्त ठहराव और मुआवजा वसूलने की साजिश रची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 महीनों तक कई होटलों में रहकर..
असल में साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक झेजियांग प्रांत के ताइझोउ शहर के जियांग नामक इस युवक ने सितंबर से लेकर 10 महीनों तक कई होटलों में रहकर ठगी की. वह कई बार एक ही दिन में तीन-चार होटलों में चेक-इन करता था. होटल के कमरों में वह गंदगी दिखाकर होटल प्रबंधन को ऑनलाइन बदनामी की धमकी देता और मुआवजा वसूलता.


 मरे हुए कॉकरोच, बाल, और यूज्ड कंडोम
पुलिस के अनुसार जियांग ने ठगी के लिए पहले से ही मरे हुए कीड़े, बाल, और गंदे कंडोम जैसे सामान जुटाए थे. उसने होटल मैनेजरों को कमरे की खराब सफाई का दोषी ठहराकर मुआवजा मांगा. हालांकि, अगस्त में एक होटल प्रबंधक ने 400 युआन की ठगी के बाद उसे पुलिस में रिपोर्ट कर दिया.


जांच में पता चला कि जियांग ने नवंबर से 380 से ज्यादा होटलों में ठहराव किया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 23 पैकेट बरामद किए, जिनमें ठगी में इस्तेमाल होने वाले सामान थे. पूछताछ में जियांग ने 63 होटलों से कुल 38,000 युआन, लगभग 5200 डॉलर, की ठगी की बात स्वीकार की.


जनता में भी गुस्सा भड़का दिया..
फिलहाल यह मामला अब आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लिनहाई पीपल्स प्रोक्यूरेटरेट को सौंप दिया गया है. इस ठगी ने ऑनलाइन जनता में भी गुस्सा भड़का दिया है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा कि क्या वह यूनिवर्सिटी में ठगी और धोखाधड़ी पढ़ने वाला था? वहीं, एक अन्य ने लिखा कि उसके माता-पिता ने जो मेहनत से पैसे कमाए थे, वह सब इस तरह बर्बाद कर दिया. अब उसे जेल में मुफ्त की रहने की जगह मिलेगी.