Australian Influencer: विदेशों में क्रिसमस डे 2024 का जश्न जोर-शोर से शुरू हो चुका है. क्रिसमस डे से पहले और बाद तक इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.  वीडियो में एक महिला इन्फ्लुएंसर भी शामिल है, जो अपने साथियों के साथ बीच समंदर में बोट पर क्रिसमस का मजा ले रही है. इस महिला इन्फ्लुएंसर ने क्रिसमस सेलिब्रेशन को तब और यादगार बना दिया, जब उसने अपने साथियों को ब्रेस्ट मिल्क पिलाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और महिला यूजर्स इस पर अपने-अपने अनुभव साझा कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  30 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में यात्रियों ने किया बवाल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल


महिला ने अपने दोस्तों को ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया


सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो में क्या हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई महिला इन्फ्लुएंसर सराह स्टीवेंसन, जो सोशल मीडिया पर सराह डे के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर उस वक्त हंगामा मचा दिया जब उन्होंने अपने दोस्तों को ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया.वीडियो में सराह स्ट्राइप शर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने पहले ब्रेस्ट पंप मशीन से एक बोतल में दूध निकाला और फिर अपने दोस्तों को पीने को दिया. उनके दोस्तों ने बारी-बारी से इसका स्वाद चखा और इसे "डिलिशियस" बताया. वहीं, सराह के पति और बेटे ने दूध पीने से इनकार कर दिया. 


पार्टी में साथियों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर sarahs_day नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "यदि आपके साथी आपका ताजा निकाला हुआ ब्रेस्ट मिल्क नहीं पीते, तो क्या वे वास्तव में आपके सच्चे दोस्त हैं? क्या यह सिर्फ मैं हूं, या हमारी वर्क टीम कुछ ज्यादा ही करीब है? किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जिसके बारे में आपको भरोसा हो कि वह आपके लिए ऐसा करेगा"


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


वीडियो का अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैंने अपनी सुबह की चाय के लिए ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल किया है." दूसरी यूजर ने लिखा, "मैंने अपने तीनों बच्चों को स्तनपान कराया है, लेकिन कभी खुद का मिल्क टेस्ट नहीं किया."  तीसरी यूजर ने साझा किया, "जब मैंने पहली बार अपने दूध का स्वाद चखा, तो यह बहुत टेस्टी लगा."  वहीं, चौथी यूजर ने साफ लिखा, "नहीं, और कभी भी नहीं करूंगी."