Cleanfluencers Auri Kananen:  आपने अपने बचपन में अक्सर सुना होगा कि अगर आपको करोड़पति बनना है, तो इसके लिए आपको अच्छी-खासी पढ़ाई करनी होगी और बड़ी डिग्री हासिल करनी होगी. यह एक आम सोच है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर किसी को यह रास्ता अपनाना पड़े. कई बार, हुनर और मेहनत के दम पर लोग ऐसी ऊंचाइयों को छूते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. एक ऐसी ही मोटिवेशनल कहानी हाल ही में सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

52 लाख से ज्यादा लोग फॉलो ऑरी कनानेन


फिनलैंड की रहने वाली ऑरी कनानेन (Auri Kananen) ने इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है. आज वह करोड़पति बन चुकी हैं और उन्हें 52 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ऑरी लोगों के घरों में फ्री में सफाई का काम करती है. इसके बावजूद उसकी कमाई लाखों में है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि जब काम मुक्त में करती है तो पैसे कहां से आते है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑरी एक क्लीनफ्लुएंसर हैं. आपने अक्सर इंफ्लुएंसर का नाम सुना होगा, जो सोशल मीडिया पर किसी खास ब्रांड, प्रोडक्ट या लाइफस्टाइल को प्रमोट करते हैं, लेकिन ऑरी एक अलग तरह के इंफ्लुएंसर हैं. वे क्लीनफ्लुएंसर के रूप में काम करती हैं, और उनकी यह अनोखी पहचान उन्हें सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर बना चुकी है.


ऑरी अपनी सफाई के काम को बताई


ऑरी अपनी सफाई के काम को बहुत क्रिएटिव तरीके से करती हैं. वे सफाई करते समय उसका वीडियो बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इन वीडियो में वह न केवल सफाई का तरीका बताती हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि सफाई का काम कितना सुविधाजनक हो सकता है. उनके वीडियो में साफ-सफाई के साथ-साथ घर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के टिप्स भी होते हैं.  उन्होंने अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत, स्मार्ट मार्केटिंग का इस्तेमाल किया. उनका मानना था कि किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए विश्वास और लगन की जरूरी है,  आज उनकी कंपनी लाखों डॉलर कमा रही है, और वह एक सफल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.


 



 


द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक


अंग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वे पहले भी किसी कंपनी में क्लीनिंग सुपरवाइजर थी. इसके बाद ऑरी ये काम खुद खोल लिया और वह यह काम करने के लिए एक ऑफिसीयल तरीके से काम पर जाती है. उन्हें देखकर कोई ये नहीं बता पाएंगा की ऑरी सफाई का काम करती है और ऐसे घरों को ढूंढती है जो काफी ज्यादा गंदे हैं और उन्हें वो साफ करती है.