Youtuber Bholu Bhati: सोशल मीडिया के इस दौर में यूट्यूब पर भी लोग धड़ाधड़ वीडियो बनाते रहते हैं. हालांकि व्यूज के लिए लोग आपत्तिजनक कंटेंट का भी उपयोग कर डालते हैं और किसी भी तरह का वीडियो बना लेते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया गया है. उसने अपने पत्नी पर ऐसे कमेंट किए कि लोग नाराज हो गए और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यूट्यूबर का नाम भोलू भाटी है और वह हाल ही में अपनी पत्नी के साथ कार से सफर कर रहा था. इसी दौरान वह बातचीत कर रहा था. वह खाने के तौर-तरीकों पर बातचीत कर रहा था, तभी उसने अपनी पत्नी पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया. इस तरह की बातचीत पर लोगों ने एतराज जताया और शिकायत कर दी.


लोगों की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस का रिप्लाई भी आए. वीडियो वायरल होने पर ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भोलू भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यूट्यूबर ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में में अपनी पत्नी पिंकी के साथ पिज्जा खाने का पर बात कर रहा था.  खाने की तरीके पर टिप्पणी करते हुए व्लॉगर ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. 


हालांकि यह वीडियो बाद में भाटी ने यूट्यूब से ये वीडियो डिलीट कर दिया है लेकिन इसकी एक क्लिप जरूर वायरल हुई है. ट्विटर पर एक यूजर ने यह क्लिप शेयर की और कार्रवाई की मांग की. अभिषेक ने ट्वीट में लिखा कि यूपी जनपद गौतम बुद्ध नगर के गांव घरबरा का रहने वाला ये शख्स अपनी वीडियो में बड़े निंदनीय तरीके से जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर रहा है.