नई दिल्ली: नए साल (New Year) के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 31 दिसंबर 2020 यानी कल रात के 12 बजते ही भारत के लोग नए साल के स्वागत में लग जाएंगे. हर तरफ लोग खुशियां मनाते और एक-दूसरे को नए साल की बधाई (Happy New Year 2021) देते हुए नजर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2021 के स्वागत के लिए आपको बेशक रात में 12 बजने का इंतजार करना होगा, लेकिन कई देशों में आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम भारत (New Year Celebration In India) से काफी समय पहले ही शुरू हो जाते हैं. जानिए उन देशों के बारे में, जहां भारत से पहले ही नए साल का जश्न (New Year Celebration) शुरू हो जाएगा.


इन देशों में पहले मनाया जाएगा नए साल का जश्न


आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत समोआ (Samoa) और क्रिसमस आइलैंड (Christmas Island)/किरीबैती (Kiribati) में किया जाएगा. यहां भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे नया साल शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand), रूस (Russia) के कुछ हिस्सों और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में नए साल का स्वागत किया जाएगा.


एशियाई देशों की बात की जाए तो जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाएगा. जापान और दक्षिण कोरिया (South Korea) में भारत के समय के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे नव वर्ष प्रारंभ होगा. 


यह भी पढ़ें- भारत की इन 5 जगहों पर देखें Sun Rise, नया साल बन जाएगा यादगार


भारत के पड़ोसी देश में इस टाइम मनाया जाएगा नया साल


भारते के पड़ोसी देश चीन (China), बांग्लादेश (Bangladesh), म्यांमार (Myanmar) और नेपाल (Nepal) में नए साल का जश्न भारत से पहले मनाया जाएगा. चीन में भारतीय समयानुसार न्यू ईयर 31 दिसंबर को रात 9:30 बजे मनाया जाएगा. वहीं, म्यांमार में रात 11 बजे और बांग्लादेश में रात 11:30 बजे नए साल का स्वागत (Happy New Year 2021) किया जाएगा.


पड़ोसी देश नेपाल में रात 11:45 पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा, जबकि पाकिस्तान में भारत से आधे घंटे बाद 12:30 बजे नए साल का जश्न मनाया जाएगा. 


ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO