Couple Video: दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब तरीके से कोल्ड ड्रिंक पीकर घिनौनी हरकतें करने वाले एक कपल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. अब यही कपल अपने एक और ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में कपल को दिल्ली की धड़कन कही जाने वाली कनॉट प्लेस पर सड़क किनारे दूध पीते हुए देखा जा सकता है. यह घिनास्टिक वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पूरी तरह से हैरान रह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की संग लड़के ने की घिनौनी हरकत


वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह में दूध की थैली को डालता है और फिर उस लड़की को उसकी गोद में लेटे भी हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे यह भी दिखाया गया है कि आदमी ने एक चम्मच निकाला और उसके मुंह में डाल दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह क्या करना चाहता है. इसके बाद जो हुआ उससे लोग पूरी तरह सदमे में आ गए. उस आदमी ने चम्मच से उसके मुंह से कुछ दूध निकाला और उसका पी गया. पीने के बाद उसे जो स्वाद आया, उसका रिएक्शन दिया. वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शूट किया गया है और लोगों को उन्हें नजरअंदाज करते देखा जा सकता है.


 



 


वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल


अपलोड होने के बाद से वीडियो को लगभग 80 हजार बार देखा जा चुका है. एक 'एक्स' यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "यह तथ्य कि उन्होंने दूसरे वीडियो में स्ट्रॉ का उपयोग नहीं किया, मुझे गुस्सा आ रहा है." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "रील्स भारतीयों की एक पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है." इससे पहले कपल एक और अजीबोगरीब हरकत को लेकर वायरल हो गया था. वायरल हुए वीडियो में यह कपल एक-दूसरे के मुंह में ड्रिंक थूकता नजर आ रहा था. वीडियो में लड़का ड्रिंक कैन खोलता है और घुटनों के बल बैठकर एक लड़की के लिए मुंह में ड्रिंक्स को डालता है. फिर वह उसे अपने मुंह में भर लेती है और उस ड्रिंक्स को लड़के के मुंह में डालना शुरू कर देती है.