Delhi Police X Account Hacked: हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट मंगलवार रात को हैक कर लिया गया. अनजान हैकर ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस अकाउंट का डीपी चेंज कर दिया, बल्कि बायो डिटेल्स को भी बदल दिया. इतना ही नहीं, कवर फोटो को चेंज करते हुए हैकर ने मैजिक इडन (Magic Eden) की तस्वीर लगा दी. साथ ही, लिंक में linktr.ee/magiceden हाइपरलिंक कर दिया था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस का अकाउंट पर अब डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) और कवर फोटो को रिमूव कर दिया गया है और बाकी चीजें सामान्य दिखाई दे रही हैं. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किस हैकर ने दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को हैक किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ये हैं 8 इतिहास के सबसे महान साम्राज्य जिन्होंने आधी दुनिया पर किया था 'कब्जा'


फिलहाल, दिल्ली पुलिस का आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल कुछ समय के लिए हैक हो गया था, लेकिन अब उसे सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आगे की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस का अकाउंट हैक होने के बाद एक्स पर यह ट्रेंड करने लगा और इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने इस बात का मजाक बनाया तो कुछ लोग इससे काफी चिंतित दिखे कि साइबर क्राइम से लड़ने वाली दिल्ली पुलिस का खुद का अकाउंट तक हैक हो गया. चलिए देखते हैं कि आखिर लोगों ने कैसा रिएक्शन दिया.


 



 


एक यूजर ने अकाउंट होने का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, "दिल्ली पुलिस के अकाउंट को भी हैक कर लिया." इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि हैकर ने इस पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसकी भाषा जापानी थी. इस पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. 


 



 



 



 


एक यूजर कमेंट बॉक्स में लिखा, "भाई ये जापान वाले कुछ भी कर सकते हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "दिल्ली पुलिस को भी नहीं छोड़ा." वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, "बच के रहो भाई. कुछ भी हो सकता है"