महाराष्ट्र के स्कूल में पहुंचीं दिल्ली की सरकारी टीचर मनु गुलाटी, स्टाफ ने कुछ यूं बदल डाला Look
Government School`s English Teacher Manu Gulati: मनु गुलाटी का पढ़ाने का तरीका इतना अच्छा है कि बच्चे एक भी दिन की छुट्टी लेना नहीं चाहते. हाल ही में, मनु गुलाटी ने महाराष्ट्र के सोलापुर का दौरा किया.
Government School Teacher Manu Gulati: सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल्ली की सरकारी स्कूल टीचर मनु गुलाटी (Manu Gulati) आए दिन छाई रहती हैं. वह न सिर्फ अपने पढ़ाई की तरीके से बल्कि हर तरह की एक्टिविटी करने के लिए पहचानी जाती हैं. मनु गुलाटी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन कोई न कोई पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने महाराष्ट्र के सोलापुर का दौरा किया, जहां पर वह सोलापुर के टीचर स्टाफ से मुलाकात की.
दिल्ली वाली टीचर मनु गुलाटी का ग्रैंड वेलकम
सोलापुर दौरे के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के कल्चर को बड़े ही करीब से देखा. सोलापुर के स्टाफ ने उनका बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया. उन्होंने न सिर्फ स्थानीय इलाके से रूबरू करवाया बल्कि मनु गुलाटी को पारंपरिक पहनावा भी पहनाया. जैसा कि इंस्टाग्राम पोस्ट में देखा जा सकता है कि उन्होंने महाराष्ट्रियन साड़ी, नथ व बिंदी भी पहनाई. स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर ने उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाया. मनु गुलाटी ने सोमवार को तस्वीरें शेयर की थी, जो अब वायरल हो रही हैं.
महाराष्ट्र के सोलापुर विजिट पर गई थीं मनु गुलाटी
मनु गुलाटी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं महाराष्ट्र के सोलापुर में हूं और यहां के शिक्षकों से मुझे जो प्यार मिला वह अविस्मरणीय है. आधे घेरे वाली बिंदी के साथ ठेठ महाराष्ट्रीयन पोशाक में उन्होंने मुझे सुंदर महाराष्ट्रीयन नोज एक्सेसरीज के साथ सजाया. धन्यवाद शिक्षक मित्रों... मुझे आप सभी की याद आती है.' इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया. तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने खूब सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'महाराष्ट्रियन लुक में आप बेहद अच्छी नजर आ रही हैं.'
यह भी पढ़ें: सोफे पर लेटा हुआ है एक जानवर, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला कहलाएगा जीनियस
यह भी पढ़ें: नटखट दादी-नॉटी पोते की जबरदस्त जुगलबंदी, डांस देख वाहवाही करते नहीं थकेंगे आप