Desi Jugaad: बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखकर लोग अब ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं. लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ खुद से जुगाड़ लगाकर पेट्रोल वाली गाड़ियों का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो खुद से ऐसी गाड़ियां तैयार कर रहे हैं, जिसकी लागत कम हो और वह महंगी गाड़ियों की तरह सड़क पर हवा में बात करें. देसी जुगाड़ (Desi Jugaad News) के जरिए एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. उसने एक ऐसी गाड़ी तैयार की है, जो न सिर्फ पेट्रोल बल्कि सोलर पैनल से भी चलती है. बेहद ही कम कीमत में शख्स ने एक 'लल्लनटॉप कार' तैयार की है.


गजब जुगाड़ से तैयार किया लल्लनटॉप कार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आईटीआई वेल्डर का कोर्स कर रहे आशीष सांवत (Ashish Sawant) ने वैसे तो देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के माध्यम से कई सारे एक्यूप्मेंट तैयार किए हैं, लेकिन उनमें से सबसे बेहतरीन चीज एक धांसू कार तैयार की है. जो दिखने में बिल्कुल छोटे ट्रैक्टर जैसी है, लेकिन जब सड़क पर चलती है तो हवा में बातें करती है. आशीष ने इस गाड़ी को तैयार करने में कई दिन लगाए, लेकिन बेहद ही कम कीमत में तैयार किया है. आशीष ने बताया कि यह गाड़ी पेट्रोल और सोलर दोनों से ही चलेगी. गाड़ी के फीचर्स बिल्कुल कार की ही तरह है.


देखें वीडियो-



 


लागत जानकर आपके उड़ जाएंगे होश


यूट्यूब चैनल इंडियन फार्मर (Indian Farmer) के कॉन्टेंट क्रिएटर से बात करते हुए आशीष ने बताया कि इसे बनाने में कुल खर्च 30 से 35 हजार रुपए आए. आशीष जब नौवीं कक्षा में थे, तभी से कबाड़ के सामनों को जुटाकर जुगाड़ से अजीबोगरीब चीजें बनाते आए हैं. उन्होंने मजदूरों द्वारा उठाई जाने वाली ईंटों का भी एक इक्वप्मेंट तैयार किया है. सिर्फ एक हाथ से 7 से 10 ईंट उठाया जा सकता है. आशीष ने किसानों के कामों को आसान बनाने के लिए भी कई चीजें तैयार की हैं, जिसे इस वीडियो में देखा जा सकता है. इस वीडियो को अभी तक 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.