Trending Photos
Gurgaon Boyfriend: घर किराए पर लेने या खरीदने के दौरान कई बार लोग अजीबोगरीब परिस्थितियों का सामना करते हैं. खासतौर पर जब मकान मालिक या फ्लैटमेट्स अपने संभावित किरायेदारों से अजीब शर्तें रखते हैं. इस बार गुरुग्राम में एक महिला को घर ढूंढते समय एक ऐसी ही अजीब घटना का सामना करना पड़ा, जब एक किरायेदार ने उसे सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थी. शिवांगी शाह नामक एक यूजर ने इस मामले की जानकारी एक्स पर शेयर की, जिसमें उन्होंने फ्लैट और फ्लैटमेट्स (गुरुग्राम) नाम के फेसबुक ग्रुप पर एक गुरुग्राम निवासी महिला के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें: सन 1996 से लग्जरी होटल्स में अय्याशी काटता रहा शख्स, पैसे देने से पहले भाग जाता; अब पकड़ा गया तो
गुड़गांव का बॉयफ्रेंड है तो नो रूम
इस पोस्ट में दिखाई देती है कि रेंटल महिला ने शिवांगी से उसके लव लाइफ के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि क्या वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सीरियस रिलेशनशिप में है. बातचीत की शुरुआत रेंटल महिला ने शिवांगी से यह पूछकर की कि क्या उसके पास डेट है. शिवांगी ने सोचा कि यह सवाल उसके शिफ्टिंग डेट के बारे में है और उसने जवाब दिया कि वह दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में शिफ्ट हो सकती है.
House hunting in Gurgaon is wild pic.twitter.com/OUEmEabbKs
— Shivangi Shah (@shivangishahaha) December 9, 2024
चैट पर पूछे ऐसे सवाल
इसके बाद रेंटल महिला ने स्पष्ट किया कि वह पूछना चाहती थी कि क्या शिवांगी का बॉयफ्रेंड है. शिवांगी ने हां कहा और बताया कि उसका बॉयफ्रेंड भी गुरुग्राम में ही रहता है. फिर रेंटल महिला ने पूछा कि क्या उनका रिलेशनशिप सीरियस है. जब शिवांगी ने हां कहा तो रेंटल महिला ने कहा कि वह कूल रिलेशनशिप को प्राथमिकता देती है और चाहती है कि उसका फ्लैटमेट भी ऐसा ही हो. इस बातचीत को शिवांगी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "गुरुग्राम में घर ढूंढना बहुत अजीब है." इसके बाद इस पोस्ट को 79,000 से ज्यादा व्यूज और 750 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर दोस्तों ने दी मौत जैसी सजा! Video देखकर आपकी रूह तक कांप जाएगी
पोस्ट पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
इस अजीब बातचीत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी और मजाकिया प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "मुझे समझ में नहीं आ रहा- क्या वह आप या आपके बॉयफ्रेंड के साथ 'हुकअप' करना चाहती है?" दूसरे यूजर ने लिखा, "हुकअप्स को अपनी पूरी पर्सनालिटी बनाना बहुत अजीब है." एक तीसरे यूजर ने पूछा, "क्या मैंने सही देखा? यह सच है?"