Devar Bhabhi Wedding: देवर-भाभी को राजी करके पुलिस ने करवाई शादी, पीछे की वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
Devar Bhabhi Love Story: देवर-भाभी को राजी करके पुलिस ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कराई. क्या आप जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हो सकती है वजह तो इस खबर को पढ़े.
Devar Bhabhi Wedding: झांसी उल्दन थाना परिसर में देवर-भाभी को राजी करके पुलिस ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कराई. दरअसल पचवारा गांव की निवासी सुधा के पति शंकर अहिरवार का तीन साल पहले निधन हो गया था. सुधा की 3 बेटियां हैं. छोटी सी उम्र में ही बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया. बच्चियों के पिता के निधन के बाद उनकी देखभाल शंकर का छोटा भाई रवि करने लगा.
भैया का हुआ देहांत तो उनकी बच्चियों को संभाला
भाई की तीनों बेटियों की परवरिश करते-करते वह अपने भाई की विधवा पत्नी से दिल लगा बैठा और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. फिर देवर ने भाभी से विवाह करने का वादा किया, लेकिन कुछ दिनों पहले रवि ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर सुधा ने उल्दन पुलिस को लिखित शिकायत की.
भाभी संग शादी रचाने से किया इनकार तो पुलिस ने मनाया
थानाध्यक्ष अजमेर सिंह ने दोनों को बुलाकर समझाया. इसके बाद रवि शादी के लिये तैयार हो गया. पुलिस ने परिजनों की सहमति ली. फिर थाना परिसर के मंदिर में सुधा और रवि की जयमाला करा कर शादी करवाई. इस अनोखे विवाह की उल्दन पुलिस साक्षी बनी. गांव में लोगों में यह काफी चर्चा का समय है. लोग देवर और भाभी की शादी को लेकर सकारात्मक सोच रख रहे हैं.
रिपोर्ट: अब्दुल सत्तार
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं