क्या वड़ा पाव गर्ल ने खरीद ली 1 करोड़ की फोर्ड मस्टैंग? देखें Video में चंद्रिका ने क्या कहा
Vada Pav Girl Video: दिल्ली की `वड़ा पाव गर्ल` चंद्रिका दीक्षित फिर सुर्खियों में हैं. अधिकारियों से बहस करने को लेकर ये चर्चा में रहती हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो करीब एक करोड़ रुपये की फोर्ड मस्टैंग कार में सफर कर रही हैं.
Delhi Vada Pav Girl: दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित फिर सुर्खियों में हैं. कभी गाड़ी पार्क करने ना देने को लेकर तो कभी अधिकारियों से बहस करने को लेकर ये चर्चा में रहती हैं. मगर हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो करीब एक करोड़ रुपये की फोर्ड मस्टैंग कार में सफर कर रही हैं. ये वीडियो देखकर सब हैरान हैं. इंस्टाग्राम पर डाले गए दो वीडियो में, चंद्रिका दीक्षित लग्जरी और महंगी गाड़ी फोर्ड मस्टैंग कार की पैसेंजर सीट से बाहर निकलती हैं और एक दुकान में जाकर अपना कीमती सामान एक आईफोन 15 प्रो, एक एप्पल वॉच और एयरपॉड्स लेने जाती हैं.
यह भी पढ़ें: भाड़ में जाए तेरी फैमिली: बैंक ऑफिसर ने ओवर टाइम नहीं करने पर दी एम्प्लाई को धमकी, बैंक का आया जवाब
महंगी गाड़ी में दिखीं वड़ा पाव गर्ल
ये वीडियो किसी दुकान के एडवरटीजमेंट का हिस्सा लगता है, लेकिन दूसरा वीडियो किसी बड़े खुलासे की ओर इशारा करता है. एक वीडियो में, कैमरा पकड़े हुए एक आदमी यह बता रहा है कि उसके सामने एक मस्टैंग गाड़ी खड़ी है और उसके आसपास काफी लोग जमा हैं. वह उत्सुक होकर पूछता है, "भाई मेरे सामने खड़ी हुई है मस्टैंग और मस्टैंग के आस पास इतने सारे लोगों ने भीड़ लगा रखी है. तो चलिए जानते हैं. भईया, इतनी भीड़ क्यों लगा रखी है आपने?"
वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस वीडियो में चंद्रिका का खुलासा देखकर ऑनलाइन कई दर्शक चौंक गए. सिर्फ वड़ा पाव बेचकर कोई इतनी महंगी गाड़ी कैसे खरीद सकता है? मगर उनके सोशल मीडिया को थोड़ा और खंगालने पर पता चलता है कि कई वीडियो में वो पोर्श जैसी महंगी गाड़ियां चलाती हुई या उनके साथ फोटो खिंचवाती हुई नजर आती हैं. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाड़ियां शायद उनकी खुद की नहीं हैं.