Optical Illusion: महिला के 18 चेहरों में 1 चेहरा सबसे अलग, 10 सेकेंड में अगर ढूंढ ले गए तो आपका जवाब नहीं!
Optical Illusion: यह तस्वीर वाकई में बहुत कमाल की तस्वीर है. अगर आप इसे देखेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि इसमें सबसे अलग चेहरा कौन सा है. हालांकि अगर ध्यान लगा कर देखेंगे तो शायद आपको जवाब मिल जाएगा और यह जवाब 10 सेकेंड के अंदर देना है.
Different Woman Face: लोगों की बुद्धि और उनके दिमाग की परीक्षा लेने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें बहुत ही फिट बैठती हैं. कई बार इन तस्वीरों का जवाब बहुत सटीक मिल जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग लाख कोशिशों के बावजूद भी जवाब नहीं दे पाते हैं. इसी कड़ी में एक शानदार तस्वीर सामने आई है जिसमें एक महिला का सबसे अलग चेहरा बताना है. इसके लिए 10 सेकंड का समय दिया गया है.
दरअसल, यह तस्वीर कुछ खास है और खास इसलिए है क्योंकि इसमें चेहरे को ढूंढने का टास्क मिला हुआ है. इसमें एक महिला की चेहरे की तस्वीर बनाई गई है और कुछ 18 चेहरे शेयर किए गए हैं. इन सभी चेहरों की खास बात यह है कि यह सभी सेम टू सेम हैं, सिर्फ एक चेहरे में जरा सा अंतर किया गया है वही अंतर आपको ढूंढकर बताना है.
तस्वीर में दिख रहा है कि महिला के चेहरे को ड्राइंग के हिसाब से बनाया गया है. ऐसा लगता है इसे बनाने के लिए पेंसिल और कूची का प्रयोग किया गया है. इसे बहुत ही करीने से महिला के चेहरे को सजाया गया है. यह ऐसा है कि इसे पेंटिंग बनाकर तस्वीर पर भी टांगा जा सकता है. इन चेहरों में एक चेहरा सबसे अलग बनाया गया है. अगर आप अब भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो आगे जवाब पढ़ लीजिए.
क्या है सही जवाब?
तस्वीर में बीच वाली लाइन में दाएं से दूसरा चेहरा बाकी चेहरों से अलग है. ध्यान से देखिए तो इस चेहरे में नाक भी बनाई गई है है जबकि बाकी किसी भी तस्वीर में नाक नहीं लगाई गई है. इस प्रकार से यह एकमात्र चेहरा बाकी सभी चेहरों से अलग है. अगर आपने भी 10 सेकेंड के अंदर जवाब दिया है तो आपका जवाब नहीं है. आप लाजवाब हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।