Divorce celebration: इस समय शादियों का सीजन पूरे जोरों पर है, और हर जगह शादी के गीत और शहनाई की ध्वनियां सुनाई दे रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने तलाक के बाद खुशी से जश्न मना रही है.  इस वीडियो में महिला को 'हैप्पी डिवोर्स' पार्टी मनाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उसने केक काटा और अपने शादी के जोड़े को फाड़ दिया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखिए क्या है पूरा मामला


वीडियो में महिला तलाक के बाद खुशी से अपनी नई जीवन की शुरुआत का जश्न मनाते हुए दिखाई देती है. उसने एक बड़ा सा केक काटा, जिस पर "हैप्पी डिवोर्स" लिखा था. केक काटते हुए उसकी चेहरे पर एक नई खुशी और संतोष साफ नजर आ रहा था, जो शायद उसकी शादी के दौरान कभी नहीं महसूस हुआ होगा. तलाक के बाद महिला ने खुद को आत्मनिर्भर महसूस किया और इस खुशी को सार्वजनिक रूप से मनाने का फैसला किया. 


ये भी पढ़ें: करोड़पति की मौत के बाद खुली वसीयत,  सुनकर लोग बोले- 'आदमी अच्छा था, पर ये क्या किया?
 


सेलिब्रेशन देख लोग हैरान 


महिला के इस सेलिब्रेशन में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उसने अपनी शादी का जोड़ा भी काट दी.  इस क्लिप में देखा जा सकता हैृ कि महिला ने अपनी शादी का जोड़ा कैंची से काटा और फिर अपनी शादी की फोटो को भी फाड़ दिया. यह दृश्य महिलाओं की आज़ादी और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है. वीडियो में यह सब करते हुए महिला पूरी तरह से खुश और आत्मविश्वासी नजर आ रही थी, जो तलाक के बाद एक नई जिंदगी की शुरुआत का संदेश देता है.


 



वीडियो हुआ वायरल 


बताया जा रहा है कि यह वीडियो नई दिल्ली की है और यह भी बताया गया है कि महिला की शादी साल 2020 में हुई थी कुछ वजह से महिला का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला. दोनों में तालमेल नहीं बैठने के कारण साल 2024 में उसका तलाक हो गया.  महिला के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर घर के कलेश के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 1 लाख 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


ये भी पढ़ें: खुद गंजे हैं, फिर भी 20 रुपए में बेच रहे सिर पर बाल उगाने की दवा, मेरठ में लगी भीड़!
 


वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे टॉक्सिक रिश्ते से आजादी का जश्न बताया, जबकि कुछ ने इसे समाज में बदलते नजरिए का प्रतीक माना. एक यूजर ने लिखा, "अगर किसी ने टॉक्सिक रिश्ते से आजादी पाई है, तो इसका जश्न मनाने का हक बनता है". वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "महिला को इस जश्न में अपने दोस्तों को भी शामिल करना चाहिए था".