देशभर में शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है, ऐसे में इन दिनों कई फनी और ड्रामेटिक किस्सों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन के फनी और दिलचस्प वीडियो भी सामने आ रहे हैं. अब इन सबके बीच भारतीय वेशभूषा में दूल्हा-दुल्हन की तरह कपड़े पहने दो कुत्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.


दुल्हन की तरह सजी दिखी फीमेल डॉग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फीमेल डॉग के माथे पर बिंदी, विग और उसके कान पर झुमके सजाए गए हैं. दुल्हन बनी डॉग के सिर पर घूंघट की तरह दुपट्टा भी है. इस बीच, मेल डॉग के गले में माला और अन्य सजावटी सामान के साथ सिर पर पगड़ी भी है. इस वायरल वीडियो को 46 हजार से ज्यादा व्यूज, लगभग 1000 लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं.


 



 


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो


वीडियो को 24_बर्ड्स_एनिमल्स नाम के एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा विभिन्न हैशटैग जैसे "#dog #nice #trading #amazing #super #funny #animals #marrage #photography" के साथ शेयर किया गया है. इस पोस्ट में कोई कैप्शन नहीं है. दरअसल, वीडियो को देखने के बाद समझा जा सकता है कि इसके लिए कैप्शन की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाने के तुरंत बाद, यह वायरल हो गया और नेटिज़न्स वीडियो देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं. 


VIDEO-